बरेली। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने समस्त मतदान कार्मिकों को सूचित किया है कि वह अपने से सम्बन्धित मतदान हेतु निर्धारित प्रस्थान स्थल पर 14 फरवरी, 2017 को प्रातः समय से पहुॅंच जायें। समय से प्रस्थान स्थल पर नहीं पहुॅंचने वाले कार्मिकों के विरूद्ध उसी दिन एफआईआर. दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यदि किसी को कोई अपरिहार्य समस्या है जिसके कारण उसके लिए चुनाव डियूटी करना सम्भव नहीं है तो भी वह प्रस्थान स्थल पर जायेंगे और अपनी समस्या रिटर्निंग आफिसर के समक्ष रखेंगे। इस पर रिटर्निंग आफिसर अपने स्तर से निर्णय करेंगे कि वह ड्यूटी करने के योग्य है या नहीं।
विधानसभावार मतदान पार्टियों के प्रस्थान के स्थल निम्नवत् हैं:-
118-बहेड़ी की मतदान पार्टियां कृषि उत्पादन मण्डी परिसर, बहेड़ी।
119-मीरगंज की मतदान पार्टियां राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कालेज, मीरगंज।
120-भोजीपुरा की मतदान पार्टियां भारत इण्टर कालेज, भोजीपुरा।
121-नवाबगंज की मतदान पार्टियां नवीन उप मण्डी परिसर, नवाबगंज।
122-फरीदपुर की मतदान पार्टियां सी0ए0एस0 इण्टर कालेज, फरीदपुर।
123-बिथरीचैनपुर की मतदान पार्टियां बरेली कालेज, बरेली।
124-बरेली शहर की मतदान पार्टियां बरेली कालेज, बरेली।
125-बरेली कैन्ट की मतदान पार्टियां बरेली कालेज, बरेली।
126-आॅंवला की मतदान पार्टियां सुभाष इण्टर कालेज, आॅंवला से प्रस्थान करेंगी।
मतदान के उपरान्त समस्त पोलिंग पार्टियाॅं ई.वी.एम. के साथ स्टेट वेअर हाऊस, परसाखेड़ा पहुंचेंगी व अपने विधानसभा हेतु निर्धारित हाॅल के मतदेय स्थलवार बने काउंटर पर ई.वी.एम. व अन्य सामग्री जमा करायेंगी।