Bareillylive : पूजा सेवा संस्थान द्वारा स्पेशल बच्चों के अभिभावकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ एवं इनर ब्हील क्लब ऑफ बरेली न्यू नार्थ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथियों में रोटरी के पूर्व गवर्नर डा० रवि मेहरा, उपनिदेशक-दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बरेली श्रीमती संगीता सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, बरेली शैलेन्द्र सिंह तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली डा० लईक थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी के पूर्व गवर्नर व पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पी. पी. सिंह ने की। उन्होने पूजा सेवा संस्थान तथा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में सक्षिप्त जानकारी दी। उन्होने बताया कि पूजा सेवा संस्थान, बरेली विगत 15 वर्षों से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयास कर रही है। संस्थान को 2015 में उ0 प्र0 सरकार द्वारा उत्कृष्ट संस्थान का राज्य स्तरीय पुरुस्कार तथा 2022 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति दिव्यांगों के प्रति समर्पित का उ० प्र० सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरूस्कार तथा संस्थान के एक छात्र को 2020 में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडी का राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त हो चुका है। इसी क्रम में 02 दिसम्बर 2024 को दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा पूजा सेवा संस्थान के छात्र अर्पण शर्मा को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। रूहेखण्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा० यशपाल सिंह ने विशेष रूप से बौद्धिक दिव्यांगता के बच्चों को पढाने के लिए पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपयुक्त शिक्षण रणनीतियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रशिक्षण के बारे में बताया। प्रोफेसर यशपाल सिंह ने बताया कि स्पेशल बी. एड. कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने उनकी विशेष तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार करना है।
इसी क्रम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने सेरेब्रल पाल्सी बच्चों के बारे में और बाल रोग विशेषज्ञ डा० राजेश अग्रवाल ने नवजात शिशु की देखभाल के लिए सुझाव दिये। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० श्रीमती कंवल मेहरा ने गर्भावस्था के दौरान अपनी और अपने बच्चे की देखभाल के लिए स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त आराम, धूम्रपान और शराब से बचाव और डॉक्टर से नियमित जाँच पर जोर दिया। न्यूरोसर्जन डा० मुकुल अग्रवाल ने कहा कि जिससे हम सोचते, महसूस करते और कार्य करते है उनको प्रभावित करने वाली तंत्रिका स्थितियों के निदान और उपचार शरीर में बिना किसी कारण दर्द, सुन्नपन और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। मनोचिकित्सक श्रीमती वैशाली रायजादा ने बताया कि हमारे दिमाग की सोचने और समझने की क्षमता कितनी है, हमारा दिमाग किसी चीज को जल्दी से नहीं पकड पाता तो इस अवस्था में आई क्यू टेस्ट का सहारा लेते है। स्वस्थ आई क्यू लेवल 90 से 110 के बीच में होता है। अगर किसी का आई क्यू 70 से कम है तो उसको बौद्धिक दिव्यांगता कि श्रेणी में रखा जाता है। हम अपनी दिनचर्या में बदलाव कर रोजमर्रा के कार्यों को अलग तरीके से करने पर आई क्यू लेवल को बढाया जा सकता है आदि अभिभावकों को जानकारी तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने पूजा सेवा संस्थान की पुरातन छात्रा कु० रिदम शर्मा को 10वीं डेफ एशिया पैसीफिक गेम, मलेशिया में विभिन्न स्पर्धाओं में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर आने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर व उनकी माता श्रीमती पूनम शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ साथ पूजा सेवा संस्थान के छात्र अर्पण शर्मा को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरूस्कार 2024 मिलने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद संस्थान के सभी स्पेशल बच्चों माताओं को सम्मान शाल ओढ़ाकर किया गया।
इस कार्यशाला में रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, सचिव जे. आर. गुप्ता, संस्थान के सचिव मोहित खन्ना, कोषाध्यक्ष तथा इनर व्हील की प्रेसीडेण्ट मालती सिंह, अशोक गुप्ता, सुरेश भाटिया, एन.के. कोहली, हरीबाबू खण्डेलवाल, अतुल अनेजा, राजेश सेठ आदि सदस्य तथा संस्थान का स्टाफ राखी सागर, सीमा गुप्ता, प्रज्ञा सक्सेना, नीतू गुप्ता, कविता अरोरा, बेबी भारती आदि उपस्थित थे। रोटरी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि वक्ताओं तथा अभिभावकों व कार्यकताओं का धन्यवाद दिया। अन्त में सभी को दोपहर का भोजन के लिए आमंत्रित किया गया।