BareillyLive : ग्राम बूढ़ा थाना भोजीपुरा जिला बरेली के निवासी कमल पुत्र स्व सेवाराम के ऊपर वहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा धमकाने और मारपीट कर उसके ऊपर पेशाब करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित कमल ने बताया कि हमारी 3.5 बीघा जमीन है जिसमें चार हिस्से है जिसको मेरी मां नन्ही देवी व भाई कृष्णपाल राजू बेच रहे हैं जिसको गांव का ही वर्तमान ग्राम प्रधान रईस शाह पुत्र हबीब शाह जबरदस्ती खरीद रहा है जब मैंने अपना हिस्सा बेचने से मना किया तो मुझे गत 14 अगस्त को सुबह 10 बजे राशन कार्ड के बहाने अपने घर बुलाकर अनीस पुत्र रईस प्रधान, शाहरून पुत्र रईस, हनीफ पुत्र सफीक और रईस प्रधान ने अपने घर में एक कमरे में बंधक बना लिया और मेरे साथ मारपीट की। उसने आगे बताया कि रईस प्रधान का मुख्य पेशा गरीब लोगों की जमीन को हड़पना है यह प्रधान भू माफिया प्रवृत्ति का है ये गरीब व्यक्तियों की जमीन को कम दामों पर तय करके प्लाटिंग शुरू करता है उसके बाद पार्टियों को जमीन बेच देता है और गरीब व्यक्तियों से रजिस्ट्री सीधे पार्टी के नाम कर देता है लेकिन किसान को पैसा नहीं देता है रईस प्रधान ने यही कोशिश मेरे साथ भी की और मेरे इन्कार कर देने पर रईस प्रधान ने मुझको बहाने से अपने घर बुलाकर एक कमरे में बंद करके मेरे साथ मारपीट की, गंदी गालियां दी और जातिसूचक शब्द भी कहे और यही नहीं रईस प्रधान ने मेरे ऊपर पेशाब भी की और कहा कि अगर तू पुलिस के पास गया तो मैं तुझे गांव में रहने नहीं दूंगा क्योंकि मेरी थाने में बहुत पहुंच है और कहा कि तू चमार है तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

आज इस शिकायत को लेकर जब कमल थाना भोजीपुरा पहुँचा तो वहां उसकी करणी सेना जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से मुलाकात हुई और सारा मामला जानकर राहुल सिंह ने तत्काल थानाध्यक्ष से बात की व कारवाई आगे बढ़ायी और कमल की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि करणी सेना हर सताये हुए व्यक्ति के साथ खड़ी है। उन्होंने इस घटना का शासन स्तर पर भी ट्वीट किया, जिससे वहाँ से तत्काल जांच का आदेश हुआ है।

error: Content is protected !!