Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमनपुरी, बरेली में चल रहे 178 वें वार्षिकोत्सव में कल भव्य प्रदोष पूजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर सपा से शहर विधानसभा से चुनाव लड़े पार्षद राजेश अग्रवाल मौजूद रहे, राजेश अग्रवाल ने सर्वप्रथम अगस्त्य मुनि जी का पूजन कर आशीष प्राप्त किया। वहीं सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, महामंत्री गौरव रस्तोगी ने मुख्य अतिथि को श्री राम नामी पटका पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर जानकारी देतें हुए श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के महामंत्री गौरव रस्तोगी ने बताया कि 11 सितंबर से बहुत धूम- धाम से वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है कल इसी कड़ी में श्री सुंदर काण्ड का पाठ कथा व्यास पंडित रितेश प्रतिहस्त बंटी महाराज द्वारा वाचित हुआ था। इसी कड़ी में दिव्य प्रदोष पूजन का आयोजन किया गया, जिसे पुरोहित पंडित विनोद शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामपुर गार्डन से पार्षद और सपा से शहर विधानसभा से चुनाव लड़े राजेश अग्रवाल मौजूद रहे थे मुख्य अतिथि का सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा व महामंत्री गौरव रस्तोगी ने राम नामी पटका पहना कर अभिनंदन किया।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 16 सितंबर को पूर्व की भाँति सांय 4:00 बजे भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जो छोटी बमनपुरी, गढ़ेया, पुलकाजी, बड़ा बाजार से हकीम रामजीमल कूँचा सीताराम, बड़ी बमनपुरी होते हुए वापस छोटी बमन पुरी आश्रम पर समाप्त होगी।

आज हुए प्रदोष पूजन में श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एड. पंकज मिश्रा, महामंत्री विवेक शर्मा, गौरव रस्तोगी, नवीन शर्मा, विनोद रस्तोगी, विजय शंकर पांडे, राजेश रस्तोगी, हिमांशु शर्मा, सुनील पाठक, दिव्यांश पाठक, आशीष शर्मा, राज आनंद शर्मा, महिवाल रस्तोगी, राज रस्तोगी, शानू रस्तोगी, निमिष पाठक, शशांक रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, बिक्रम रस्तोगी, शुशांक रस्तोगी, शोभित रस्तोगी, मिथुन रस्तोगी, देव आंनद शर्मा, समोद उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, राहुल रस्तोगी, हरीओम शर्मा, मुकेश शर्मा, पंडित वासू देव आदि प्रमुख क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!