बरेली। शहर के पहले कम्पलीट फैमिली स्टोर सेलेक्शन प्वाइंट पर इन दिनों प्री-जीएसटी महासेल चल रही है। सेलेक्शन प्वाइंट के दोनों (सिविल लाइन्स और डीडीपुरम स्थित) शोरूम पर सभी आइटम्स पर 40 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। सेलेक्शन प्वाइंट के प्रबंध निदेशक नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह महासेल जीएसटी के लागू होने से पहले की स्टाक क्लियरेन्स सेल है। स्टोर ने बीते 40 सालों में पहली बार ऐसी महासेल आयोजित की है।
कौन-कौन से आइटम और ब्राण्ड हैं उपलब्ध
नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि स्टोर पर डिजाइनर लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, लहंगा, लान्चा, गाउन, कुर्तियां, जीन्स, टाॅप, लेगिन्ग, नाईट वियर, जेन्ट्स कोट-सूट, शेरवानी, डिजाइनर कुर्ता-पैजामा, ट्राउजर, टी-शर्ट, जीन्स, आॅल चिल्ड्रेन गारमेण्ट, लेडीज-जेन्ट्स-चिल्ड्रेन फुटवियर, लेडीज पर्स, बेल्ट आदि के अनेक राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय ब्राण्ड्स जैसे-लुईस फिलिप, वेन ह्यूसेन, लिवाइस, मांटी कार्लो, ऐडीडास, वुडलैण्ड, रिवाॅक, जिनीजाॅनी, मैडाम, पेपे और रेंग्लर आदि।
कब तक रहेगी सेल
बताया कि यह महासेल जीएसटी लागू होने से पहले तक के लिए है। उन्होंने बताया कि 8 जून से शुरू हुई यह महासेल 30 जून तक या स्टाॅक रहने तक जो भी पहले हो तक रहेगी।