BareillyLive : मानव सेवा क्लब और कायस्थ चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता के महानायक सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती सोमवार को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में मनाई गई। जिसमें जनपद के विद्यालयों के बच्चों की नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रीती वाजपेयी प्रथम, विकल्प शंखधार द्वितीय, अंश चौहान तृतीय और ध्रुव गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रणजीत पांचाले, विशिष्ट अतिथि सुरेश बाबू मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष पवन सक्सेना, संजय सक्सेना और मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रदान किया। विचार गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक रणजीत पांचाले ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में जापान से मदद लेने के बाद भी नेताजी कभी भी जापानियों के सामने नहीं झुके। वह अक्टूबर 1943 में सिंगापुर में गठित आजाद हिंद सरकार में राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री थे। उनका आचरण हमेशा एक सुयोग्य और स्वाभिमानी राष्ट्राध्यक्ष का रहा। उनकी व्यूह रचना की जापानी जनरल भी प्रशंसा किया करते थे। जापानी जनरल कबावे ने नेताजी के बारे में कहा था कि नेताजी केवल एक महान आंदोलनकारी ही नहीं थे, उनके नेतृत्व की महानता उनके सेनानायक की कुशलता के कारण भी है। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भी नेता जी को एक कुशल नेता और प्रशासक बताया। शिक्षाविद गोविंद दीक्षित ने भी नेता जी महाक्रांति का महानायक बताया। कार्यक्रम में इंद्रदेव त्रिवेदी, अखिलेश सक्सेना, ए. एस. अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, वीरेंद्र अटल, राजीव अस्थाना, इं. डी. डी. शर्मा, अजय खरे, राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…