बरेली। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP, एमएसपी) पर गेहूं खरीद के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को जारी पहली सूची में कुल 37 खरीद केंद्र बनाए जाने की जानकारी दी गई है। हालांकि 127 क्रय केंद्र स्थापित किए जाने का लक्ष्य है। इन क्रय केंद्रों पर 1 अप्रैल से गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। क्रय केंद्रों की इस बार जियो टैगिंग होगी और केंद्र प्रभारियों को एप पर गेहूं खरीद का पूरा ब्यौरा प्रतिदिन अपलोड करना होगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती की ओर से जारी पहली क्रय केंद्र सूची को खरीद अधिकारी (अपर जिलाधिकारी प्रशासन) वीके सिंह ने स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में बनाए गए केंद्रों में खाद्य विभाग के 10, एसएफसी के 5, पीसीएफ के 10, यूपीएसएस के 8, मंडी समिति के 3 और भारतीय खाद्य निगम का 1 क्रय केंद्र बनाने की स्वीकृति दी गई है। जल्द ही अन्य एजेंसियों के खरीद केंद्र भी बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले गेहूं खरीद सत्र में जिले में कुल 127 क्रय केंद्र स्थापित किए गए थे। इस बार भी इतने ही केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है। जिले को अब शासन से गेहूं खरीद का लक्ष्य मिलने का इंतजार है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि पिछले सत्र में जिन खरीद केंद्रों में शिकायत मिलने के साथ ही गड़बड़ियां मिली थीं, उन्हें इस बार गेहूं खरीद की स्वीकृति नहीं दी गई है। साथ ही तय किए जा रहे केंद्रों को 1 अप्रैल से पहले ही खरीद संबंधित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
डिप्टी आरएमओ के मुताबिक जल्द और भी खरीद केंद्रों की सूची जारी कि जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…