सिविल डिफेन्स, #बरेली ,उपनियंत्रक राकेश मिश्र को राष्ट्रपति पदक,President's award , Civil Defense Bareilly, Rakesh Mishra

BareillyLive. सिविल डिफेन्स बरेली के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र को इस गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रपति पदक सम्मान प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र को यह ‘गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक’ उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए भारत सरकार ने दिया है। यह पदक राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदान किया जाता है।

राकेश मिश्र को राष्ट्रपति पदक मिलने की सूचना मिली तो सिविल डिफेन्स के वार्डनों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में वार्डन उन्हें बधाई देने पहुंचे। कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कोर कार्यालय पर पहुंचकर वार्डन्स ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। किसी ने माल्यार्पण किया तो किसी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री मिश्र को सम्मान मिलने पर कार्यालय में मिष्ठान वितरण किया गया।

इस अवसर पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा, सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, डिवीजनल वार्डन रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव के साथ ही सलीम हैदर सैफी, कार्यालय स्टाफ प्रेमपाल आदि समेत बड़ी संख्या में वार्डन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!