बरेली। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के अध्यात्,कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग की आमसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई।
बरेली कॉलेज सभागार में आयोजित इस आमसभा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी एवं सदस्य कलाकार उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जन्मदिन पखवाड़ा कार्यक्रम के तौर पर मनाया जाएगा।
संजीव शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे पौरोपण एवं फल वितरण के साथ शुरू होगा। 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना के साथ हवन तथा दोपहर 12 बजे से शाम 4 तक भंडारा होगा। शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगें। इसके उपरांत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विशिष्ट अतिथि नियुक्त-पत्र प्रदान करेंगे।
बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष आरती गुप्ता, डॉ. दिनेश विश्वास, राजीव श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण सरस, ज़िला महामंत्री ऋषि रंजन सिंह, डी. प्रसाद उर्फ़ पप्पू वर्मा, पूनम वर्मा, ज़िला मंत्री अखिलेश सिंह, देवी सिंह तथा मोहित सिंह, प्रशांत उपाध्याय, मोहक दत्त, प्रशांत सिंह राठौर, अभय सिंह राठौर, सचिन श्याम भारतीय, मोहित कुमार, तरुण शर्मा, हिमांशु भंडारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ. रंजन विशद ने किया।