May 17, 2024

The Voice of Bareilly

प्रमुख सचिव ने दिये अटल आवासीय विद्यालय को मार्च तक पूरा करने के निर्देश

BareillyLive प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग अनिल कुमार ने आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के साथ तहसील नवाबगंज के अधकटा नजराना में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि शिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु भवन निर्माण का कार्य अपूर्ण है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को विद्यालय का निर्माण कार्य मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जाए और निर्माण कार्य मानक अनुसार कराया जाए।

प्रमुख सचिव को जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड काल में निराश्रित हुये बच्चों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बच्चों का कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन 20 जनवरी तक मांगे गए हैं, उक्त हेतु प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2024 को आयोजित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नवाबगंज नहेने राम, कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।