Bareilly News

बरेली सेंट्रल जेल की दीवार फांदकर भागने वाले कैदी नरपाल ने की आत्महत्या

बरेली। रविवार की रात बरेली सेंट्रल जेल की दीवार फांदकर भागने वाले कैदी नरपाल उर्फ सोनू ने आत्‍महत्‍या कर ली है। गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे बिजनौर की अस्‍थाई जेल में रखा गया था जहां उसने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।  सुबह कैदियों ने देखा तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नरपाल को मंगलवार को बिजनौर की किरतपुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया था। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ था।

जेल की दीवार फांदकर भागने के बाद नरपाल को गिरफ्तार करने के लिए बरेली पुलिस की कई टीमें लगी थीं। नरपाल को मंगलवार को किरतपुर पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। 

नरपाल को उम्रकैद की सजा हुई थी। बरेली सेंट्रल जेल में वह यह सजा काट रहा था। 31 जनवरी को तड़के करीब 3 बजे वह जेल से फरार हो गया था। दरअसल जेल में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए सरिया आदि पड़े हुए थे। सरिया के सहारे उसने दीवार फांदी और फरार हो गया। फरार होने से पहले उसने कपड़े भी बदल लिए थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। बरेली पुलिस उसकी तलाश में लगी थी लेकिन मंगलवार को बिजनौर की किरतपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे बिजनौर की अस्‍थाई जेल में रखा गया था जहां उसने आत्महत्या कर ली।

फरवरी 2009 में हुआ था गिरफ्तार

नरपाल को गांव की ही एक बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में फरवरी 2009 में गिरफ्तार किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उसको आजीवन कारावास और 15000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद वर्ष 2012 में उसको बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
पिछले करीब 11 सालों से सेंट्रल जेल में ही बंद नरपाल को लंबरदार बना दिया गया था। जिस रात वह फरार हुआ उस वक्त वह जेल कार्यालय के बाहर ड्यूटी कर रहा था। इस कारण उसे इधर से उधर जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। दीवार फांदने से पहले उसने उसने सेंट्रल जेल की ड्रेस को बदलकर सामान्य कपड़े पहन लिए थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago