बरेली। जिला जेल के कैदियों को रविवार को नवनिर्मित जेल में पहुंचाने का कार्य पूरे कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। इस दौरान कई थानो की पुलिस भी तैनात रही। नयी जेल भुता के गांव कमुआ में बनाई गयी है।
जिला जेल में बन्द लगभग 25 सौ कैदियों को नये कारागार में पहुंचाने के लिए नौ वाहनों के काफिलो को लगाया। इनमें से प्रत्येक वाहन में एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में 25-25 कैदियों को एक एक वाहन से पहुंचाया गया। इस अवसर पर पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एसपी सिटी, मजिस्ट्रेट, एसडीएम समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कैदियों का काफिला जिन थाना क्षेत्र से होकर गुजरा उस थाने की पुलिस भी काफिले के साथ मौजूद रही। शाम तक नवनिर्मित हाईटेक जेल में कैदियों को पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। सूत्रों के अनुसार कैदियों के लिए खाना बनाने के भी नयी जेल में इन्तजाम आज ही कर लिये गये हैं। जेल के रसोईघर में राशन की भी व्यवस्था दोपहर में ही कर दी गयी, लेकिन खाना बनाने के लिए अन्य इन्तजाम दोपहर तक नहीं हो सके थे। समझा जाता है कि कि कल तक सभी कैदियों को नवनिर्मित जिला जेल पहुंचाने के बाद अन्य सभी व्यवस्थाएं भी दुरूस्त कर दी जाएंगी।