बागपत। हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही निजी बस बागपत के खेकड़ा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं। मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे जिला खेल स्टेडियम के पास हुए इस हादसे में घायल हुए सभी यात्री मजदूर बताए गए हैं। ये सभी दीपावली मनाने के लिए अपने-अपने घर लौट रहे थे। गंभीर घायल चार यात्रियों को मेरठ रेफर किया गया है।

हिमाचल के बद्दी की साबुन फैक्टरी से इस निजी बस में सवार हुए सभी यात्री दुर्घटना के समय सोए हुए थे। बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस दी जिसने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए। घायलों की माने तो चालक ने शराब पी हुई थी और वह तेज रफ्तार में बस चला रहा था। डबल डेकर बस में एक सौ से अधिक मजदूर सवार थे।

घायल यात्री

बरेली का पंकज, योगेश, कमलजीत, कुंवेर सेन, पूजा, जीवन, नन्हें लाल, विवेक, अनमोल, अभिषेक, करण सिंह, आरती देवी और शिव चरण, सीतापुर के गांव शाहपूर लहरपुर का अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी के गांव कुटबा का अंकित पटेल और रामविलास, संभल के कविता और रिंकू, हरदोई की सुरुचि और ज्ञानवती, हल्द्वानी का भुवनचंद, फतेहपुर के अश्वनी और कमल, बदायूं के होम सिंह, विनीत, वीरवती, जाकिर हुसैन आदि।

इनको मेरठ किया गया रेफर

बरेली के सिरोही गांव निवासी अभिषेक (12), आरती (32), विवेक (18), हरदोई की ज्ञानवती (32) और रुचि (12) ।

error: Content is protected !!