बता दें कि बरेली के नेकपुर चीनी मिल के पास एक बड़े से खाली पड़े प्लॉट पर बस स्टैण्ड बना हुआ था। यह एक निजी जमीन थी, जिसे जमीन मालिक ने बेच दिया। शनिवार को बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम आंवला ब्राहम्मण सभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मलित होने आये थे। यहां व्यापार मण्डल एवं आवंला-बरेली बस यूनियन के पदाधिकारियों ने फ्रेण्ड्स बस सर्विस के कार्यालय में अमित शर्मा के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
यहीं पर व्यापारियों ने श्री गौतम को एक ज्ञापन सौंपकर उनके सामने अपनी समस्या रखी। बताया कि आँवला-बरेली मार्ग से संचालित प्राईवेट बसों का स्टैंड अब तक नेकपुर बरेली के पास था। वह एक निजी भूमि थी, भूमि स्वामी ने उसका विक्रय कर दिया। इससे अब बसों को खड़ा करने का एक निश्चित स्थान नहीं बचा। ऐसे में उन्हें बसें खड़ी करने में असुविधा होती है। वहां अक्सर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है।
व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, मशकूर खां, विजय गुप्ता आदि ने कहा कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। रोडवेज बसों का संचालन इस मार्ग पर कम होने के कारण अधिकतर व्यापारी निजी बसों से ही बरेली आते-जाते हैं। अमित शर्मा ने कहा कि एक समय पर मात्र दो-तीन बसें ही उक्त स्टैंड पर खड़ी होती हैं। हमारी मांग है कि नगर निगम हमें अस्थाई अथवा स्थाई रूप से बसें खड़ी करने हेतु एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराये।
इस पर मेयर श्री गौतम ने बस संचालकों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही एक टीम बनाकर नगर निगम बस स्टैंड हेतु जमीन की तलाश कराएगा। फिर स्थान का चयन उस पर निजी बसों के लिए स्टैण्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…