मेयर साहब, गायब हो गया हमारा स्टैण्ड, अब कहां खड़ी करें बसें

आँवला (बरेली)। मेयर साहब, हमारा बस स्टैण्ड गायब हो गया है। अब हम बसें कहां खड़ी करें। हमें बसों के संचालन के लिए एक बस स्टैण्ड के लिए जमीन उपलब्ध करा दीजिए। शनिवार को आंवला आये बरेली के मेयर उमेश गौतम के सामने बदायूं-आंवला-बरेली मार्ग पर चलने वाली बसों के मालिकों ने यह समस्या और मांग रखी। इस पर श्री गौतम ने उन्हें आश्वासन दिया है।

बता दें कि बरेली के नेकपुर चीनी मिल के पास एक बड़े से खाली पड़े प्लॉट पर बस स्टैण्ड बना हुआ था। यह एक निजी जमीन थी, जिसे जमीन मालिक ने बेच दिया। शनिवार को बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम आंवला ब्राहम्मण सभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मलित होने आये थे। यहां व्यापार मण्डल एवं आवंला-बरेली बस यूनियन के पदाधिकारियों ने फ्रेण्ड्स बस सर्विस के कार्यालय में अमित शर्मा के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

बन जाती है जाम की स्थिति

यहीं पर व्यापारियों ने श्री गौतम को एक ज्ञापन सौंपकर उनके सामने अपनी समस्या रखी। बताया कि आँवला-बरेली मार्ग से संचालित प्राईवेट बसों का स्टैंड अब तक नेकपुर बरेली के पास था। वह एक निजी भूमि थी, भूमि स्वामी ने उसका विक्रय कर दिया। इससे अब बसों को खड़ा करने का एक निश्चित स्थान नहीं बचा। ऐसे में उन्हें बसें खड़ी करने में असुविधा होती है। वहां अक्सर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है।

व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, मशकूर खां, विजय गुप्ता आदि ने कहा कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। रोडवेज बसों का संचालन इस मार्ग पर कम होने के कारण अधिकतर व्यापारी निजी बसों से ही बरेली आते-जाते हैं। अमित शर्मा ने कहा कि एक समय पर मात्र दो-तीन बसें ही उक्त स्टैंड पर खड़ी होती हैं। हमारी मांग है कि नगर निगम हमें अस्थाई अथवा स्थाई रूप से बसें खड़ी करने हेतु एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराये।

इस पर मेयर श्री गौतम ने बस संचालकों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही एक टीम बनाकर नगर निगम बस स्टैंड हेतु जमीन की तलाश कराएगा। फिर स्थान का चयन उस पर निजी बसों के लिए स्टैण्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

49 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago