बरेली। अपने शहर की प्रिया आर्य को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रिया वर्ष 2017-18 में वह राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की बेस्ट वॉलिंटियर चुनी गईं थीं। वह तब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के बाद प्रिया ने बताया उनकी इच्छा समाज सेवा के साथ वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने की है। प्रिया के साथ देश के 29 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया गया।
रविवार को प्रिया अपने माता-पिता महेश राम आर्य, गंगा देवी, भाई अरुण और जीजीआइसी में एनएसएस की शिक्षिका अर्चना राजपूत के साथ दिल्ली पहुंची थीं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज किया। मंगलवार को एनएसएस दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है। प्रिया का परिवार मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पोस्ट लोधिया-गांव बरसीमी का रहने वाला है। अब वह, बरेली में परसाखेड़ा के अटरिया गांव में रहते हैं। उनके पिता यहीं एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर की जॉब करते थे। कंपनी बंद होने के बाद वह एक शोरूम में टेलर का काम करते हैं।
प्रिया ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई जीजीआइसी बरेली से की है। 11वीं कक्षा में एनएसएस समन्वयक अर्चना राजपूत ने एनएसएस के लिए प्रेरित किया। इस संदेश के साथ कि दिल से सेवा करें, इसका फल जरूर मिलेगा। प्रिया उस वचन को याद करके खुशी जताती हैं कि राष्ट्रपति पुरस्कार के रूप में मुझे फल मिलेगा, यह कभी नहीं सोचा था।
प्रिया अपनी पढ़ाई के साथ गरीब बच्चों को भी पढ़ाती आ रही हैं। ऐसा वह अपने स्कूल के दिनों से कर रही हैं। अभी भी वह 32 बच्चों को Free पढ़ा रही हैं। प्रिया अब बरेली कॉलेज में बीएससी पीसीएम वर्ग में द्वितीय वर्ष की छात्र हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…