लोकसभा चुनाव 2019,Lok Sabha elections 2019,प्रियंका गांधी,प्रियंका वाड्रा,कांग्रेस,

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है, लेकिन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। समाचार एजेन्सी ANI से बात करते हुए प्रियंका ने कहा- ’उत्तर प्रदेश में बीजेपी बुरी तरह हारेगी। जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां हमारे प्रत्याशी मजबूती से टिके हैं और इन जगहों से कांग्रेस जीतेगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे प्रत्याशी दिये हैं जो बीजेपी का वोट काटें। बातचीत में प्रियंका ने स्वीकार किया कि कांग्रेस ने कई सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं।

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि अगर वाराणसी से लड़ती तो वहीं तक सीमित रह जाती। वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर मैं निराश नहीं हूं। प्रियंका गांधी अपने लिए राजनीति में थोड़े ही आई है। कांग्रेस का संगठन यहां मजबूत बनाना है। राजनीति सिर्फ जीतने के लिए थोड़े ही होती है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी प्रियंका ने कहा कि मेरी रणनीति स्पष्ट है। बीजेपी को यूपी में हराना है। कांग्रेस अच्छा करेगी। मजबूत उम्मीदवार जीतेंगे, जहां हल्के उम्मीदवार हैं वहां बीजेपी का वोट काटें। गठबंधन का वोट नहीं काट रहा है, बीजेपी का कट रहा है।

Congress has fielded some candidates to cut into BJP’s vote share in UP says Priyanka Gandhi Vadra

Read @ANI Story | https://t.co/ISNcHQRm1f pic.twitter.com/ToX3WOKmrA— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019

अजय राय ने भरा नामांकन पत्र

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अजय राय ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में रोड शो निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस पार्टी का यह रोड शो गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित था। रोड शो पीलीकोठी स्थित आजाद पार्क से शुरू हुआ और विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, लहूराबीर और अंधरापुल होते हुए कचहरी पहुंचा, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पीली कोठी में कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता के संघर्षों की साथी रही है। बनारस की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए सभी एक होकर मतदान करें. जनता 2014 की गलती को ना दोहराए और सभी एकजुट होकर मतदान कर कांग्रेस को जिताएं।

error: Content is protected !!