Bareillylive : 72वीं अन्तर्जनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस हॉकी (महिला / पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड पर 28 अगस्त से 30 अगस्त तक किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की पुरुष वर्ग में 08 जनपदों की टीमों द्वारा व महिला वर्ग में 04 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कतिपय कारणों से जनपद बिजनौर की टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली राहुल भाटी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के निर्देशानुसार लीग-कम- नॉक आउट पद्धति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के बीच दोनों में लीग मैच से लेकर फाइनल मैच तक कुल 09 मैच खेले गये।
**प्रतियोगिता में मैचो का प्रदर्शन निम्नवत रहा :-
*• प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद मुरादाबाद व जनपद शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद मुरादाबाद 4-0 से विजयी रहा एवं द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद बरेली व जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली 3-0 से विजयी रहा। • प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज दिनांक: 30.08.2024 को जनपद बरेली व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद मुरादाबाद ने जनपद बरेली को 13-1 से हराकर विजय प्राप्त की।
इसी क्रम में महिला वर्ग में:-• प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक: 29.08.2024 को जनपद बरेली व जनपद रामपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद बरेली ने जनपद रामपुर को 2-0 से हराकर चल वैजयंती प्राप्त की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक, समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पुलिस कर्मी व अन्य दर्शक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह पाटनी व सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली हरमीत सिंह द्वारा की गयी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…