आंवला (बरेली) : पाक रमजान माह के प्रारम्भ होने से एक दिन पहले सरकार गौसे आजम बडे पीर साहब के जन्मदिन पर निकाले जाने वाले जुलूस चादर शरीफ की शुरुआत मस्जिद बारहबुर्जी से हुई। इसकी परचम कुशाई बदायूं के ताजदारे अहलेसुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना अज्ज़ाम मियां ने की।
जुलुस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ मोहल्ला खेडा के हज़रत सलामत शाह के मजार पर पहुंचा जहां पर चादरपोशी की गयी। इस दौरान यहां मौजूद मौलाना हशमत कादरी मैनेजर मदरसा तय्यबुल उलूम कादरिया हमीदीया के साथ मौलाना अब्बास, हाफिज अच्छन, मौलाना दिलशाद, मौलाना हनीफ, मौलाना शमीम, हाफिज, कादिर व सीरत कमेटी के सदर हाजी रफीक खां ने मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी। पिछले दो सालों से यह जुलूस कोरोना महामारी के चलते नहीं निकल सका था।
जुलुस में नगर पालिका चेयरमैन, संजीव सक्सेना, पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली, मास्टर देवपाल सिंह, महावीर सिंह यादव आदि शामिल हुए।