BareillyLive : डाॅ. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कालेज में प्रो. वसीम बरेलवी के 5 लाख रूपये की एम.एल.सी. निधि से एक कक्ष का निर्माण और सोलर लाईट लगाई गईं। कक्ष का निर्माण पिछले 6 महीने से चल रहा था। जो अब पूरा हुआ। विद्यालय परिसर में 70 हजार की सोलर लाईट अलग से लगायी गयीं। कक्ष का लोकार्पण प्रो. वसीम बरेलवी ने एक भव्य समारोह में किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक वन मंत्री डाॅ. अरूण कुमार, संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट, प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना, तनुज सक्सेना, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सभासद दीपक सक्सेना, कृति सक्सेना, कल्पना सक्सेना उपस्थित रहे। इस अनूठे योगदान के लिए विद्यालय के प्रबंधक वन मंत्री डाॅ. अरूण कुमार ने प्रो. वसीम बरेलवी का शाॅल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. वसीम बरेलवी ने कहा कि विद्यालय में कक्ष के निर्माण से बच्चों को शिक्षा देने मेें सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें मिली विधायक निधि अधिकांशत: विद्यालयों, गंभीर रोगियों और अस्पतालों में उपकरण के लिये खर्च की गई। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। समारोह में बच्चों ने बहुत ही मोहक एवं सुन्दर प्रस्तुति दी। विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा ।