BareillyLive : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा गया आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर “*देश के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की सहभागिता*” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हो रहे इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम फ़ाउंडेशन अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने व महासचिव अंजलि शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एस एस वी इंटर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल के सीनियर छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि युवा वो होता है,जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है। हर इंसान को कभी ना कभी अकेले ही शुरूआत करनी होती है, इसलिए किसी भी काम को करने से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपकी नियत साफ, इरादे स्पष्ट और हौसले बुलंद होते हैं, तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं। महासचिव अंजलि शर्मा ने कहा कि इस देश का नौजवान जब ठान लेता है, तो कुछ भी कर सकता है। ऊर्जा से भरे ऐसे नौजवान देश के हर कोने में मौजूद है। कोई पहाड़ों से निकलने वाले छोटे झरनों से बिजली बना रहा है, कोई कूड़े से बिजली पैदा कर रहा है, कोई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों का भला करने में जुटा है, इसी तरह हमारा देश प्रगति की राह पर अग्रसर होता है। स्वामी जी ने सामाजिक, जाति-पाति से मुक्त, राष्ट्र प्रेम का मार्ग दिखाया है। इस अवसर पर शिक्षकगणों और फाउंडेशन सदस्यों ने भी विचार रखे ।