Bareillylive : ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन कल अनंत वास्तु कार्यालय पर हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी पर तीन दिवसीय अखिल भारतीय महोत्सव में देशभक्ति व लोकसंगीत पर आधारित नृत्य, नाट्य, संगीत और पेंटिंग का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दिनांक 25 जनवरी को शाम 05 बजे हवन पूजन व कवि सम्मेलन- मुशायरा होगा, 26 जनवरी को प्रातः11 बजे से नृत्य, गायन प्रतियोगिता व शाम 06 बजे से नाटकों का आयोजन होगा। दिनाँक 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक रंगयात्रा निकलेगी फिर दोपहर 02 बजे से लघु फिल्म समारोह तथा शाम 06 बजे से पुनः नाटकों का मंचन, सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण होगा।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी पदाधिकारियों को पूरे उत्साह से कार्य करने का आग्रह किया और कहा कि सभी स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल जी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने कहा कि मातृशक्ति का भी सम्मान किया जायेगा। महासचिव सुनील धवन ने कहा कि संस्था शौकिया कलाकारों के लिए कार्यरत है उनको सही दिशा निर्देशन देने का संस्था का प्रयास है। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत और पवन कालरा ने सभी सुधी दर्शकों से भारी संख्या में आने का आहवान किया कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. मोहित अग्रवाल व अनिल अग्रवाल को संरक्षक व उमंग अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में डॉ.सैय्यद सिराज, मोहम्मद नबी, मनसुख राजपूत, रोहित राकेश, ज्योति शर्मा, मोना श्रीवास्तव, नाहिद बेग, रणधीर प्रसाद गौड़, प्रदीप मिश्रा, अमित कक्कड़, दीपक शर्मा, भूपेंद्र गंगवार, दिलशाद, मिराज, नरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।