भमोरा (बरेली)। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में शनिवार को ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी (BDC) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में डेढ़ करोड़ के कार्यों के योजना के प्रस्ताव रखे गए। बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके बावजूद यह में बैठक विवादों में घिर गयी। क्षेत्र विकास अधिकारी (BDO) सुरक्षा कारणों से गए मीटिंग में शामिल नहीं हुए। उन्होंने इस मीटिंग को अवैध बताया वहीं ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने BDO पर सत्ता के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया।
ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में शनिवार को पूर्व निर्धारित तिथि पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की मीटिंग हुई। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख आदेश सिंह यादव ने की। बैठक में 1 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों के 30 प्रस्ताव रखे गये। सम्बन्धित विभागों से आये अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत को अपने विभागों की कार्य योजनाओं से अवगत कराया। सीएचसी प्रभारी डाक्टर गौरव ने स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां दीं। वहीं लघु सिचाई विभाग के वीटी चन्द्रशेखर ने सिचाई से सम्बधित जानकारी दी। नलकुप विभाग जेई मुन्ना सिंह, जल निगम के सलीम शाह, राघव कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग के शिक्षा के सम्बन्धित व मीना व मंजुला ने पुष्ट अहार व बाल विकास परियोजना के बारे मे जानकारी दी।
खास बात यह रही कि बीडीओ आलमपुर जाफराबाद प्यारे लाल गंगवार मीटिंग में नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणो से मीटिंग स्थगित कर दी गई। जिन्हें सूचना थी वो नहीं जिन्हें नही थी वही आये थे। अब उच्चाधिकारी ही फैसला लेंगे कि मीटिंग वैध है या अवैध। इसके विपरीत ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ पर सत्ता के दबाव का आरोप लगाया
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…