Bareilly News

फाइलों में खो गए डेलापीर और कुतुबखाना पर प्रस्तावित उपरिगामी सेतु

रेली शहर में जाम की समस्या से निजात पाने की सबसे बड़ी उम्मीद डेलापीर एवं कुतुबखाना पर प्रस्तावित उपरिगामी सेतु भाजपा की सरकार में भी ठंडे बस्ते से बाहर नही आ पा रहे हैं। आईवीआरआई का वाई शेप उपरिगामी सेतु बनने के बाद डेलापीर चौराहा शहर का सबसे बड़ा जाम का प्वाइंट बन गया है। इसके समीप सब्जी मंडी, फल मंडी, गल्ला मंडी समिति और कई अस्पताल हैं। इस कारण यहां दिनभर ट्रक एवं छोटे माल वाहक वाहनों की रेलमपेल रहती है। एंबुलेंस के साथ ही निजी दोपहिया और चारपहिया वाहनों का भी भारी दबाव है। इस कारण दिन में किसी भी समय यहां से गुजरना दूभर हो जाता है। 

इन पंक्तियों के लेखक ने पूर्व में स्थानीय विधायक के कवर लेटर के जरिये सरकार को पत्र भेजकर डेलापीर पर उपरिगामी पुल की मांग की थी। भाजपा की सरकार में भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसका सुझाव भेजा था जिसका नम्बर 11150160069634 है। उस पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव अनिता सिंह ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को 14 जून 2016 को अग्रसारित किया था। वहां यह पत्र अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने भी डेलापीर पर पुल निर्माण के लिए सरकार को पत्र भेजा था। भाजपा के नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने हाल ही में सरकार को पत्र भेजकर डेलापीर पर जल्द उपरिगामी पुल का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली से भाजपा सांसद संतोष कुमार गंगवार भी इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज चुके हैं।

बरेली में फिलहाल तो हालत यह है कि स्मार्ट सिटी होने पर भी डेलापीर और कुतुबखाना के पुलों को लेकर अधिकारी मौन साधे हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का ध्यान जिला अस्पताल में फुटओवर ब्रिज बनवाने की दिशा में अधिक है जिसकी कोई उपयोगिता अब इसलिए नहीं है क्योंकि 300 बेड का अलग हॉस्पिटल कोविड हॉस्पिटल के नाम पर कार्य कर रहा है। कुतुबखाना पर जब उपरिगामी सेतु बनेगा तो जिला अस्पताल का यह प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज सबसे बड़ा रोड़ा साबित होगा। जिला अस्पताल में इतनी धनराशि से एक आधुनिक ऑपरेशन रूम बनाकर इस फुटओवर ब्रिज को टाला जा सकता है।

बरेली के लोगों को याद होगा कि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने मेयर के चुनाव के दौरान कुतुबखाना पर पुल बनाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। अब देखना है कि डेलापीर और कुतुबखाना उपरगामी सेतु कब तक बन पाते हैं।

स्मार्ट सिटी में अभी तक कहीं भी वाहन पार्किंग तक नहीं बन सकी है। इसके चलते जिलाधिकारी कार्यालय, कचहरी, कुतुबखाना, श्यामगंज के साथ ही व्यस्त बाजारों कॉलेज रोड, जवाहर मार्केट, शास्त्री मार्केट, गली नवाबन, कटरा मानराय, आलमगीरी गंज, बांसमंडी, सिकलापुर, सराय खाम की सड़कें ही वाहन पार्किंग बन गई हैं।

निर्भय सक्सेना

(लेखक पत्रकार संगठन उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं)

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago