Bareilly News

प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के बरेली सेमिनार को लेकर विरोध, आज है कार्यक्रम

Bareillylive : नाथ नगरी बरेली में आयोजित होने वाले जावेद हबीब के सेमिनार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बालो में थूक कर महिलाओं के बाल काटने वाले, हेयर कटिंग करने वाले देश के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिश एक्सपर्ट- मेकओवर के रूप में पहचान रखने वाले जाबेद हबीब के आज दोपहर बरेली के सतीपुर चौराहे पर बने मन्नत हॉल में आयोजित होने जा रहे सेमिनार का हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। कल राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने इस सम्बंध में विरोध प्रदर्शन कर हबीब के कार्यक्रम पर रोक लगाने के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम 2 को दिया है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने जिलाधिकारी बरेली को एक पत्र लिखकर इस सेमिनार पर रोक लगाने और जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि जावेद हबीब का सेमिनार सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है, जिससे शांति भंग हो सकती है। 

राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका कपूर की तरफ से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर दिए गए अपने पत्र में बताया गया कि जावेद हबीब के पूर्व के सेमिनार भी विवादों में रहे हैं। जिसमें उन्होंने महिलाओं के सिर पर थूककर बाल काटने और थूक लगाकर फेशियल करने जैसी गतिविधियां की थीं। संगठन का कहना है कि जावेद हबीब अपने फैंस को भी इसी तरह की असंवेदनशील और अपमानजनक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते हैं। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि जावेद हबीब के सभी सेमिनारों और पार्लरों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि बरेली में शांति व्यवस्था कायम रह सके और धार्मिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि जाबेद हबीब द्वारा सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने के मकसद से आज नाथ नगरी बरेली में इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। हबीब अपने फालोअर्रस को अपने संबोधन में कहते हुए पाए गये है कहते है कि उनके थूक में बड़ी जान है इससे सबाब मिलता है और वो सभी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि कोविड काल में भी सभी के संज्ञान में आया था कि किस प्रकार- तब्लीकी जमात के लोगों ने थूक जेहाद से कोरोना को फैलाकर पूरे भारत में दहशत फैलाई थी। हबीब जैसे जेहादी सोच के लोग लोग ऐसा करके हमारे धर्म को दूषित करने का प्रयास करते हैं ऐसे – लोगों का कार्यक्रम नाथ नगरी में होना बड़े शर्म की बात है और इससे शांति भंग होने की आशंका है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से अपील करता है कि जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराये जायें और ऐसे सेमिनार आयोजित करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। हमारा संगठन इस सेमिनार का पुरजोर विरोध करता है।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, आशू अग्रवाल, अमित भारद्वाज, सौरभ शर्मा, सरदार हरमीत सिंह, राजीव कुमार अग्रवाल, गिरीश कपूर, मोनिका सिंह, सुषमा गौतम, जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान, सुमन भाटिया, मोनिका सिंह, अर्चना, राधा, हिना भोजवानी, परमजीत, अमित शर्मा संजू भैया, लवलीन कपूर, विकास मल्होत्रा, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago