Bareillylive : नाथ नगरी बरेली में आयोजित होने वाले जावेद हबीब के सेमिनार को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बालो में थूक कर महिलाओं के बाल काटने वाले, हेयर कटिंग करने वाले देश के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिश एक्सपर्ट- मेकओवर के रूप में पहचान रखने वाले जाबेद हबीब के आज दोपहर बरेली के सतीपुर चौराहे पर बने मन्नत हॉल में आयोजित होने जा रहे सेमिनार का हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। कल राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने इस सम्बंध में विरोध प्रदर्शन कर हबीब के कार्यक्रम पर रोक लगाने के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम 2 को दिया है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने जिलाधिकारी बरेली को एक पत्र लिखकर इस सेमिनार पर रोक लगाने और जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि जावेद हबीब का सेमिनार सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने का प्रयास है, जिससे शांति भंग हो सकती है। 

राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रियंका कपूर की तरफ से सोमवार को कलेक्ट्रेट पर दिए गए अपने पत्र में बताया गया कि जावेद हबीब के पूर्व के सेमिनार भी विवादों में रहे हैं। जिसमें उन्होंने महिलाओं के सिर पर थूककर बाल काटने और थूक लगाकर फेशियल करने जैसी गतिविधियां की थीं। संगठन का कहना है कि जावेद हबीब अपने फैंस को भी इसी तरह की असंवेदनशील और अपमानजनक गतिविधियों के लिए प्रेरित करते हैं। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि जावेद हबीब के सभी सेमिनारों और पार्लरों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि बरेली में शांति व्यवस्था कायम रह सके और धार्मिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि जाबेद हबीब द्वारा सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने के मकसद से आज नाथ नगरी बरेली में इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। हबीब अपने फालोअर्रस को अपने संबोधन में कहते हुए पाए गये है कहते है कि उनके थूक में बड़ी जान है इससे सबाब मिलता है और वो सभी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि कोविड काल में भी सभी के संज्ञान में आया था कि किस प्रकार- तब्लीकी जमात के लोगों ने थूक जेहाद से कोरोना को फैलाकर पूरे भारत में दहशत फैलाई थी। हबीब जैसे जेहादी सोच के लोग लोग ऐसा करके हमारे धर्म को दूषित करने का प्रयास करते हैं ऐसे – लोगों का कार्यक्रम नाथ नगरी में होना बड़े शर्म की बात है और इससे शांति भंग होने की आशंका है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन इस ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से अपील करता है कि जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराये जायें और ऐसे सेमिनार आयोजित करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। हमारा संगठन इस सेमिनार का पुरजोर विरोध करता है।

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, आशू अग्रवाल, अमित भारद्वाज, सौरभ शर्मा, सरदार हरमीत सिंह, राजीव कुमार अग्रवाल, गिरीश कपूर, मोनिका सिंह, सुषमा गौतम, जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान, सुमन भाटिया, मोनिका सिंह, अर्चना, राधा, हिना भोजवानी, परमजीत, अमित शर्मा संजू भैया, लवलीन कपूर, विकास मल्होत्रा, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!