बरेली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किसान एकता संघ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग प्रदर्शन किया। किसान एकता संघ ने जहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया वहीं कांग्रेस नेताओं ने बहेड़ी में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को एकता संघ के बैनर तले एक जुलूस की शक्ल में किसानों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से किसान और देश हित में डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी। शिष्टमंडल के नेतृत्वकर्ता डॉ. रवि नागर ने चेतावनी दी ये मूल्यवृद्धि वापस नहीं हुई तो एक जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
डीएम से मिलने संगठन के लोग ट्रैक्टर को धक्का लगाकर डीएम कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखकर सुरक्षा अधिकारियों ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर लिया। इसके बाद अपर जिला अधिकारी ने वहीं आकर पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष इरशाद अली, जे.सी.शर्मा, शुभम शर्मा, सुरेश गिरि, चौधरी रतन सिंह, मुकेश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में मोटर साईकिल पैदल खीचते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्ब प्रदेश महासचिब अजय शुक्ला ने किया।
यहां अजय शुक्ला ने कहा कि बुबाई चल रही है। ऐसे डीजल महंगा कर किसानों का उत्पीड़न न किया जाए। पारस शुक्ला और महेश पंडित, नितेश पण्डित ने डीजल- पेट्रोल मूल्य वृद्धि मुनाफाखोरी और जबरन वसूली करार दिया। इसके अलावा अयाज़ खान ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर सैयद फरहान अली, हरित गंगवार, दिलीप गंगवार, इमरान खान, अमीर खान आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…