BareillyLive : उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे ’’दस्तक डोर टू डोर अभियान’’ दिनांक 01.02.2023 से 31.03.2023 के अन्तर्गत शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन एवं सेनिटेशन का कार्य कराये जाने के निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में कल संजय कम्युनिटी हाॅल में स्वंय सहायता समूहों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें स्वंय सहायता समूहों को डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन एवं सैग्रीगेशन के कार्य हेतु जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये तथा स्वंय सहायता समूहों को यह भी आश्वासन दिया गया कि जो भी स्वंय सहायता समूह सर्वप्रथम उनके लिए निर्धारित वार्ड को कूड़ा मुक्त करायेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ आर्थिक सम्मान भी दिया जायेगा। नगर आयुक्त महोदया ने सभी स्वंय सहायता समूहों को सम्बन्धित क्षेत्र के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं डोर टू डोर का कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये। डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य करने वाले संस्थाओं का फीडबैक भी स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदया द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य कर रही संस्थाओं से शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलैक्शन किये जाने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त बैठक में अजीत कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त (द्वितीय), राजेश कुमार यादव (प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन), विद्या शंकर पाल (परियोजना अधिकारी, डूडा), डा0 हरपाल सिंह(नगर स्वास्थ्य अधिकारी) आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…