Bareilly News

प्रसंगवश : Bareilly के आंवला में सुनील बंसल- आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास

विशाल गुप्ता, बरेली। आये थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को बरेली जिले के आंवला में भाजपा के महामंत्री सुनील बंसल की जनसभा में। मौका था भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल की सीएए (CAA) यानि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल जनसभा का। सुनील बंसल आये भी और बोले भी लेकिन सिर्फ साढ़े चार मिनट। इन मिनटों में उन्होंने सीएए के समर्थन में कुछ नहीं कहा। केवल सरकार की कुछ योजनाएं गिनायीं और माइक छोड़ दिया।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े जोरशोर से एक सभा का आयोजन किया। क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने इसकी कमान संभाली और नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना को इसका संयोजक बना दिया। लेकिन इस जनसभा प्रचार करते दिखे विधायक पुत्र यशवन्त सिंह। दरअसल, उनकी इच्छा इस जनसभा में अपनी ताकत दिखाकर अपने पुत्र यशवन्त की राजनीतिक लॉन्चिंग की ही थी। हालांकि रणनीति अच्छी बनायी थी, लेकिन ‘राजनीति’ ने सब गुड़-गोबर सा कर दिया।

सीएए के समर्थन में सभा थी तो मुस्लिमों का सभा में दिखना भी जरूरी था। इसके लिए तमाम मुस्लिम नागरिकों को बुलाया गया था। उनके सिर पर धर्मपाल सिंह लिखी टोपी भी लगी थी। निर्धारित समय के करीब दो घण्टे देरी से सुनील बंसल पहुंचे भी।

मैदान भरा था। चारों ओर लोग दिखायी दे रहे थे। किसी भी भाषण देने वाले नेता के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है? फिर ऐसा क्या हुआ कि सुनील बंसल का ‘‘मूड खराब हो गया’’ और वह केवल करीब चार मिनट ही बोले।

हुआ यूं कि धर्मपाल सिंह ने इस सीएए के समर्थन में आयोजित इस जनसभा को अपनी ताकत दिखाने का जरिया बना लिया। आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा या ‘आई सपोर्ट सीएए’ (I Support CAA) लिखी टोपी की जगह भीड़ बनकर आये लोगों को धर्मपाल सिंह लिखी टोपी पहना दी। ऐसे में यह सभा सीएए के समर्थन की कम, विधायक धर्मपाल सिंह की चुनावी जनसभा ज्यादा लग रही थी।

चर्चा रही कि शायद विधायक धर्मपाल अगले विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर कुछ सशंकित हैं। पिछले दिनों कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं जिनके आधार पर चर्चा है कि आंवला से भाजपा के ही एक अन्य विधायक दावा ठोक सकते हैं। वह पहले भी आंवला से विधायक रहे हैं लेकिन तब भाजपा से नहीं, अन्य पार्टी से थे। उनके एवं धर्मपाल सिंह के समर्थकों में सोशल मीडिया में बहस चलती रहती है।

ऐसे में सीएए पर पार्टी की मंशा और रुख स्पष्ट करने आये भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल स्थानीय विधायक मंशा भांप गये। हालांकि इस जनसभा के लिए धर्मपाल सिंह ने अपने पुत्र यशवन्त सिंह के माध्यम से तमाम प्रयास और प्रचार किया। भीड़ जुटी लेकिन निराश हुई कि उससे सुनने कुछ आये थे और उसने सुनाया कुछ।

सुनील बंसल नहीं बोले तो नहीं बोले, लेकिन क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी और आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भी सीएए पर कुछ नहीं बोले। हालांकि इन लोगों ने शाहीन बाग का हल्का सा जिक्र किया लेकिन वह नहीं कहा गया जिसके लिए जनसभा आयोजित की गयी थी।

अलबत्ता डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, स्वयं धर्मपाल सिंह ने जरूर सीएए पर कुछ बात की। डॉ. प्रमेन्द्र ने पासपोर्ट और नागरिकता कार्ड के अन्तर को समझाने का प्रयास किया। धर्मपाल सिंह ने सीएए को एक आवश्यक कानून बताया। शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को हिंसा करार दिया। सीएए पर बोले- किसी भी भारतीय मुसलमान से इसका कोई लेनादेना नहीं है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago