अपने प्रिय अटल जी के लिए बरेलियन्स ने कीं शोकसभाएं, दी श्रद्धांजलि

बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से सभी स्तब्ध हैं। आम जनमानस शोकाकुल है। सभी अपने अपने तरीके से अपने आदर्श दिवंगत अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बरेली में विभिन्न संगठनों एवं लोगों ने शोकसभाएं आयोजित कर अटल जी को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अपने आवास पर एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डी.डी.पुरम चौराहा स्थित शहीद स्तम्भ पर पूर्व प्रधानमंत्री अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां नागरिकों ने अटल जी के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

आईएमए सभागार में शहर के डॉक्टर्स ने शोकसभा का आयोजन किया। यहां आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, सचिव डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. ब्रजेश, डॉ. अजय भारती और डॉ. रवि खन्ना समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने अटल जी के जुड़े संस्मरण साझा किये।

बरेली के जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में स्थानीय नागरिकों ने अपने प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया।

व्यापारियों ने भी अर्पित की श्रद्वांजलि

अखिल भारतीय उ़द्योग व्यापार मण्डल परिवार द्वारा बरेली डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी की अध्यक्षता में एवं महानगर अध्यक्ष युवा रजनीष सक्सेना के संयोजन में शोकसभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी, महानगर युवा अध्यक्ष रजनीष सक्सेना, वरिश्ठ भाजपा नेता गुलशन आनन्द, विकास अग्रवाल, संजय गर्ग, सैय्यद सिराज अली, मुकेश सिंघल, मयंक शुक्ला मोन्टी, संजय शर्मा, डा0सरताज हुसैन अब्बासी, शैलेन्द्र सिंह, पुनीत अग्रवाल, अंकुर सक्सेना, एन0पी0गंगवार, चन्द्रभान सिंह आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन को सम्पूर्ण राष्ट्र की क्षति बताते हुये शोक व्यक्त किया।

आँंवला पालिका सभागार में भी हुई शोकसभा

आंवला संवाददाता के अनुसार यहां नगर पालिका सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अटल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गया। पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटलजी कभी झुके नहीं न पद के लि, न सत्ता के लिए। उन्होनें हमशा राजनीति की स्वच्छता पर जोर दिया। उनके लिए देश सर्वोपरि था। इस अवसर पर भूदेव, दीपक चन्द्रा, इन्द्रपाल सिंह, रजनी, पकज वर्मा,  दुर्गेश सक्सेना विशम्भर दयाल, दीपक आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा आंवला के हिन्दू जागरण मंच ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जयदीप पाराशरी, ,दुर्गेश सक्सेना, अवनेश शंखधार, अर्पित गौस्वामी, राकेश सिंह, एकांश खंडूजा रिषभ माहेश्वरी उदित चौहान, नवदीप माहेश्वरी और वीरेंद्र कश्यप आदि ने श्रद्वांजलि अर्पित की ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आंवला नगर द्वारा आयोजित भारत रत्न ,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में अपने प्रिय अटल जी को भावपूर्णश्रद्धाजंलि देकर उनके विचारों को याद किया।शत शत नमन हे राष्ट्र पुरुष।

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago