डी.डी.पुरम चौराहा स्थित शहीद स्तम्भ पर पूर्व प्रधानमंत्री अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां नागरिकों ने अटल जी के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आईएमए सभागार में शहर के डॉक्टर्स ने शोकसभा का आयोजन किया। यहां आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, सचिव डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. ब्रजेश, डॉ. अजय भारती और डॉ. रवि खन्ना समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने अटल जी के जुड़े संस्मरण साझा किये।
अखिल भारतीय उ़द्योग व्यापार मण्डल परिवार द्वारा बरेली डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी की अध्यक्षता में एवं महानगर अध्यक्ष युवा रजनीष सक्सेना के संयोजन में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी, महानगर युवा अध्यक्ष रजनीष सक्सेना, वरिश्ठ भाजपा नेता गुलशन आनन्द, विकास अग्रवाल, संजय गर्ग, सैय्यद सिराज अली, मुकेश सिंघल, मयंक शुक्ला मोन्टी, संजय शर्मा, डा0सरताज हुसैन अब्बासी, शैलेन्द्र सिंह, पुनीत अग्रवाल, अंकुर सक्सेना, एन0पी0गंगवार, चन्द्रभान सिंह आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन को सम्पूर्ण राष्ट्र की क्षति बताते हुये शोक व्यक्त किया।
आंवला संवाददाता के अनुसार यहां नगर पालिका सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अटल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गया। पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटलजी कभी झुके नहीं न पद के लि, न सत्ता के लिए। उन्होनें हमशा राजनीति की स्वच्छता पर जोर दिया। उनके लिए देश सर्वोपरि था। इस अवसर पर भूदेव, दीपक चन्द्रा, इन्द्रपाल सिंह, रजनी, पकज वर्मा, दुर्गेश सक्सेना विशम्भर दयाल, दीपक आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा आंवला के हिन्दू जागरण मंच ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जयदीप पाराशरी, ,दुर्गेश सक्सेना, अवनेश शंखधार, अर्पित गौस्वामी, राकेश सिंह, एकांश खंडूजा रिषभ माहेश्वरी उदित चौहान, नवदीप माहेश्वरी और वीरेंद्र कश्यप आदि ने श्रद्वांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आंवला नगर द्वारा आयोजित भारत रत्न ,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में अपने प्रिय अटल जी को भावपूर्णश्रद्धाजंलि देकर उनके विचारों को याद किया।शत शत नमन हे राष्ट्र पुरुष।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…