बरेली, 25 दिसम्बर। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में खेली गई नार्थ जोन बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के नाम रहा है। पंजाब विवि ने प्रतियोगिता के शुरू से ही अच्छी पकड़ बनाई और शुक्रवार को खेले गए लीग मैच में दिल्ली विश्वविद्यालय को मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया। हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने खेले गए चौथे लीग में अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन करते हुए न केवल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को हराया बल्कि दूसरे स्थान पर भी कब्जा किया।
इसके बाद पंजाब ने पलटकर पीछे नहीं देखा और तीसरे लीग में गुरुनानक देव अमृतसर को मात देकर सबसे अधिक प्वाइंट अर्जित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। दूसरे नंबर के लिए दिल्ली और अमृतसर के बीच भिड़ंत हुई। दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले लीग की हार को पीछे छोड़ते हुए रोमांचक मुकाबले में अमृतसर को मात दी और दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे नंबर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और चौथे स्थान पर गुरुनानक देव विश्वविद्यालय चंडीगढ़ रहा।
विजेता टीम को कुलपति प्रोफेसर मुशाहिद हुसैन ने ट्रॉफी प्रदान की। निर्णायकों में यूपी बास्केटबाल के महासचिव भूपेंद्र शाही, चंदा मियां, एमके शर्मा, वीपी दुबे, विक्रम सिंह, अफरोज जमाल, डेविड मैसन, मुहम्मद कमर, डॉ. सुरेश तोमर और सोनेंद्र श्रोतिया आदि लोग शामिल रहे। क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर जैतली ने खेल उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…