Bareilly News

पंजाबी सेवा संगठन ने मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर बढ़ाया मनोबल, शिक्षक भी सम्मानित

Bareillylive : पंजाबी सेवा संगठन द्वारा प्रथम बार बरेली शहर में कक्षा 10 वी कक्षा 12 वी में पंजाबी खत्री सिख सिंधी समुदाय के छात्र वा छात्राएं जिनके मार्क्स 80% से 100% तक आए हैं ऐसे 100 छात्र व छात्राओ को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ टीचर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड 25 टीचर्स को दिया गया यह ऐसे टीचर्स हैं जो बरेली शहर के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं वह किसी एक सब्जेक्ट में मास्टर हैं उनको चुना गया और चुनाव के बाद उनको टीचर ऑफ ईयर का एक सर्टिफिकेट और एक मोमेंटो दिया गया। साथ-साथ इस बार बरेली क्लब में मई क्वीन चुनी गई बिटिया प्राची वाधवा को भी सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत बच्चों में दसवीं क्लास के छात्र अमरदीप सेठी, कवलीन कौर गांधी, भव्य खत्री, माधव गुलाटी, शेरायस अरोड़ा, मेधा मिगलानी, नियति परचानी, भव्य मल्होत्रा, विशाल साहनी, जय भसीन, जतिन अहूजा, प्रियांशी अरोरा, साहिल जुनेजा, भव्य खत्री, प्रियांशी अरोरा, सिद्धि अरोरा, प्रिंसी भाटिया, हर्षप्रीत सिंह, चित्रांश गंगवानी, आर्यन भाटिया, जिया नय्यर, कनिका ढोंडी, अक्षिता अरोरा। तथा 12वीं क्लास के छात्र खुशी भोजवानी, जसकीरत सिंह, अमरप्रीत कौर, आशना भाटिया, सजल बुद्धि राजा, आद्रिका रखेजा, लवलीन कौर, कृतलीन कौर, भूमिका एलानी, सतप्रीत सिंह आदि रहे।

अध्यापकों में रचित चावला, विकास जुनेजा, अर्चना साहनी, सिल्की अरोड़ा, सिमरन कौर, शिवम साहनी, तरनप्रीत सिंह, चिराग अरोड़ा, मुकेश अरोड़ा, सिल्की चड्डा, मोहित सभरवाल रहे। मुंबई से आए टीवी कलाकार जतिन सूरी को भी सम्मानित किया गया। पंजाबी खत्री सिख सिंधी समाज के बच्चों, टीचर्स व कला के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को सम्मान देने के लिए पंजाबी सेवा संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गयाथा। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मालिक तथा मुख्य अतिथि शहर विधायक अरुण कुमार सक्सेना पर्यावरण मंत्री रहे। उन्होंने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की वह हमेशा पंजाबी सेवा संगठन के साथ है पंजाबी समाज एक ऐसा समाज है जो सभी के बारे में सोचता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट का आशीर्वाद रहा। संस्था संरक्षक पवन अरोड़ा, डॉ विनोद पागरानी, सरदार अमरजीत सिंह बक्शी, श्रीमती इंदु सेठी, राकेश सेठी, राम सेठी, सरदार सुरजीत सिंह, रवि छाबड़ा मुख्य भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में पंजाबी सेवा संगठन की सभी इकाइयों का सहयोग रहा जिसमें महिला इकाई की अध्यक्ष सुमन साहनी, महामंत्री श्वेता पाहवा, गीतिका कोचर, शालिनी भाटिया, महिला युवा इकाई की अध्यक्ष रंजना सलूजा, अंजू खनजू, रश्मी भसीन, लवप्रीत कौर, श्वेता छाबड़ा का विशेष योगदान रहा। पुरुष महानगर इकाई से अध्यक्ष संदीप वाधवा, महामंत्री मोहित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा, संयुक्त महामंत्री मनप्रीत भल्ला, उपाध्यक्ष कमल सूरी, संयोजन प्रिंस खुराना, मीडिया प्रभारी हर्ष साहनी, पंकज साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र अटल, संजय अरोरा, मिंटू आनंद व युवा इकाई से विक्की बग्गा, रविंदरपाल, मोनू ,जतिन आनंद, लेख राज मोटवानी, दर्शन लाल भाटिया, अमर जीत बंटी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्थापक संजीव साहनी ने किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

18 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

1 day ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

1 day ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago