नयी दिल्ली @BareillyLive. कल रविवार को दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी दर्शन कैम्पस के सत्याग्रह मंडप लॉन में पूर्वांचल की छटा छायेगी। दोपहर 12 बजे से सायं साढ़े सात बजे तक यहां पूर्वांचली संस्कृति के रंग बिखरेंगे। रवि किशन मुख्य अतिथि होंगे तो लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी प्रस्तुति देंगी। इतना ही नहीं यहां पूर्वांचली भोजन भी आपको मिलेगा। यह सब होगा पूर्वांचल महोत्सव ‘माटी’ में।
कार्यक्रम समन्वयक आसिफ काजमी ने बताया कि पारम्परिक भोजन, लोककला, जातीय संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा देने के साथ ही मनोरंजन के उद्देश्य के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले हम छह सफल आयोजन कर चुके हैं। बताया कि यह आयोजन का सातंवा संस्करण होगा।
माटी के इस बार के आयोजन में पूर्वांचल संस्कृति से जुड़े और रुचि रखने वाले 3000 से अधिक लोगों इसमें शामिल होने की संभावना है। दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में मालिनी आवस्थी द्वारा अवधी लोक गायन शामिल है। इसके अलावा रंगश्री का भोजपुरी नाटक, छह शीर्ष पूर्वांचली उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार, हथकरघा का प्रदर्शन, हस्तशिल्प वस्तुएं प्रदर्शित होंगी। साथ ही लोगों को पारंपरिक भोजन, ग्रामीण व्यंजनों के साथ दावत का लुत्फ भी मिलेगा।
बताया कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी, बीसीसीआई के इथिक्स आफिसर एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनीत सरना, सांसद जगदंबिका पाल, रविंदर कुशवाह के अलावा रवि किशन (सांसद एवं फिल्म अभिनेता), रवि दुबे (अभिनेता एवं टीवी प्रस्तोता) भी अतिथियों के रुप में उपस्थित रहेंगे। बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश और भोजन निःशुल्क है। बस! इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…