भमोरा (बरेली। बरेली-बदायूं रोड पर जरी कारोबारियों को शातिराना तरीके से लूट लिया गया। बदमाशों ने मार्ग पर ईंटें फैलाने के साथ ही कीलों का पट्टा भी डाल दिया। जरी कारोबारयों ने मजबूरन अपना टैम्पो रोका तो बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख का माल, आठ हजार नकद और चार मोबाइल फोन लूट लिये।
ग्राम मझगवां, थाना बिशारतगंज निवासी शादिक पुत्र अबरार ने बताया कि वे लोग जयपुर के व्यापारियों से जरी के काम का कच्चा माल मंगवाने के बाद उसे तैयार कर जयपुर जाने वाली बसों के जरिये वापस भेज देते हैं। बुधवार देर रात वह वह गांव के ही खालिद पुत्र शाबिर के टैम्पो से अपने गांव के ही रहने वाले जरी कारोबारियों बली मोहम्मद पुत्र आरिफ, बालीन पुत्र इसाक अहमद और रामलखन पुत्र देवीदास के साथ बरेली-बदायूं रोड पर जा रहा था। उन्हें तैयार माल असलम को सौंपना था जो कि तैयार माल जयपुर भेजता है। देर रात फाटक और भोजपुर मोड़ के बीच पहुंचे तो वहां सड़क पर ईंटें बिखरी होने के साथ ही कीलों का पट्टा भी पड़ा था। वे जब तक कुछ समझ पाते, उनके टैम्पू का टायर पंक्चर हो गया। वे लोग जैसे ही टैम्पो से उतरे, चार अज्ञात बदमाशों ने उन पर तमंचे तान दिए और टैम्पो में रखी गठरी जिसमें 200 पीस तैयार कुर्ती थीं, को अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने आठ हजार रुपये की नकदी और चार मोबाइल फोन भी लूट लिये। उन्होंने बदमाशों की निगाह से बच गए एक मोबाइल फोन से 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी।
जरी कारोबारियों का कहना है कि सूचना मिलने पर 100 नंबर पुलिस वाहन पहुंच तो गया पर यह कह कर टरका दिया कि पहले चौकी जाकर रिपोर्ट लिखाओ। चौकी पहुंचे तो कहा गया कि चोरी की तहरीर दो। इस पर वे वापस आ गए। सुबह थाने पहुंचे तो पुलिस ने माल का बिल दिखाने को कहा और जरा-धमका कर चोरी की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की।
इस घटना के में जानकारी लेने के लिए एसओ भमोरा जावेद खान से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो सकी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…