बरेली। बच्चों में धर्म एवं अध्यात्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर में श्रीरामचरितमानस एवं सिख इतिहास पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन करुणा सेवा समिति ने किया था। प्रतियोगिता में मॉडल टाउन के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर में आयोजित की गयी थी।
जूनियर वर्ग में क्रमशः अभिजीत शर्मा, प्रियांशी कपूर एवं गर्विता अग्रवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में क्रमशः मानसी तिवारी, शिवम उप्पल एवं ध्रुव अग्रवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर करुणा सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ रुचिन अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का संकल्प दिलाया। समिति की तरफ से लोगों को थैले भी बांटे गए।
समिति के महामंत्री डॉ विमल भारद्वाज ने आवाहन किया कि सभी लोगों को अपने घरों में कुछ देर धार्मिक चर्चा अवश्य करनी चाहिए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी धर्म एवं संस्कृति के बारे में जान सके। इस अवसर पर समिति के संरक्षक क्त आर के गुप्ता, अमित पाल, अमित कंचन, पुनीत आहूजा ,अंकित मिश्रा, प्रदीप सक्सेना ,दीपक शर्मा एवं हरि मंदिर समिति की ओर से रवि छाबड़ा, संजीव चांदना, तिलक राज दुसेजा ,रमेश चंद तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।