Bareillylive : चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर चंद्र नगर में किशोरी श्री राधा जी की छठी का कार्यक्रम बड़े ही भावपूर्ण ढंग श्री दिनेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. बताया कि श्री जी राधा जी के जन्म के छठे दिन भव्य छठी कार्यक्रम भावपूर्ण ढंग से मनाया गया है इस अवसर पर मोहल्ले की महिलाओं ने पहले श्री राधा जी का श्रृंगार किया और उनकी आरती उतारी। महिला मंडल की सदस्यों ने श्री राधा रानी के छठी के मंगल गीत गए और सभी को नाच कर व गीत गाकर बधाई भी दी। इस अवसर पर श्री राधा रानी के लिए विशेष भोग बनाया गया तथा सभी को पूरी सब्जी, उरद – कढ़ी – रोटी – चावल – वरे – पुए इत्यादि विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भोज कराया गया। संकीर्तन मंडल में भजन गाये और अनेक प्रकार की झांकियां निकाली गयीं।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दददा, शुश पाल, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, शोभायात्रा सहसंयोजक सुरेश दिवाकर व राजीव गुप्ता, मंत्री सर्वेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेश कुमार, मुकुल प्रजापति, आदित्यनाथ दिवाकर एवं महिला मंडल की ओर से श्रीमती संगीता गुप्ता, नीता गुप्ता, ममता गुप्ता, सरस्वती देवी, साधना गुप्ता, पूजा मौर्य एवं मोहिनी मौर्य आदि सैकडौं लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया।