बरेली: मानव सेवा क्लब द्वारा नवसंवत्सर 2079 की पूर्व संध्या पर नववर्ष स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी भवन में हुआ। कार्यक्रम पंडित राधेश्याम कथावाचक और कवि विष्णु स्वरूप को समर्पित रहा। इस अवसर पर नववर्ष विक्रम संवत 2079 की पत्रिका, हरिशंकर शर्मा की पुस्तक “जीवन की नींव” एवं निर्भय सक्सेना की पुस्तक “कलम बरेली की-2” का वन मंत्री डॉ अरुण कुमार एवं कैंट से भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल ने विमोचन किया। राधेश्याम कथावाचक स्मृति साहित्य सम्मान जयपुर निवासी देश के वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर शर्मा को और उपमेन्द्र सक्सेना को प्रतिष्ठित कवि स्व.विष्णु स्वरूप पंकज की स्मृति में कवि साहित्य संवाहक के सम्मान से सम्मानित किया गया।
आज के जीवन में भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता पर इंद्रदेव त्रिवेदी ने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.राजेन्द्र भारती थे जबकि अध्यक्षता प्रो.एनएलशर्मा ने की। क्लब के संरक्षक डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ नितिन गुप्ता और डॉ आलोक खरे का अभिनंदन किया गया। सभी का स्वागत महासचिव अभय भटनागर ने किया।
सरस्वती वंदना मधु वर्मा तथा वंदे मातरम् शकुन सक्सेना, कल्पना सक्सेना ने किया। आवाहन गीत मुकेश सक्सेना ने प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया। समारोह में सैकड़ों साहित्य प्रेमी के साथ निर्भय सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, डा. अतुल वर्मा, संध्या सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…