Bareilly News

विश्वमोहनी के रुपजाल में फंसे नारद, श्रीहरि ने किया अहंकार का नाश

बरेली। पंडित राधेश्याम कथावाचक के 130वें जन्मदिवस स्मृति समारोह में शनिवार को नारद मोह लीला का मंचन हुआ। यहां संजय कम्युनिटी हॉल में बैठे दर्शकों को नारद और श्रीहरि विष्णु की भूमिका निभा रहे कलाकारों ने मोहित मंत्रमुग्ध कर दिया।

आज नारद मोह के मंचन के दौरान नारदजी अपने शिष्यों के साथ तपस्या करने बैठ जाते हैं। उनकी तपस्या से ब्रह्मपुत्र दक्ष भयभीत हो जाते हैं जोकि नारद के ही भाई हैं। वो ब्रह्माजी से कहते हैं की हम लोग बड़े यत्न से सृष्टि की रचना करते हैं और नारद जी सबको सन्यास के मार्ग पर ले जाते हैं, ऐसे कब तक चलेगा। तब नारद की तपस्या को भंग करने के लिए कामदेव को बुलाया जाता है, परन्तु रम्भा मेनका और उर्वशी भी नारद का तप भंग नहीं कर पाती। तब कामदेव नारद पर बाण चलाते हैं मगर नारद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता , और उनके शिष्य उन्हें बताते हैं की उन्होंने अपने तप से कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है।

नारद जी को अहंकार हो जाता है और खुद माता लक्ष्मी उनके घमंड को चूर करने के लिए एक सुंदरी का रूप घारण करती हैं। नारद जी उन्हें देखकर मोहित हो जाते हैं और उनसे विवाह करने को तैयार हो जाते हैं विवाह से पूर्व नारद जी विष्णुजी से सुन्दर होने का वरदान मांगते हैं बदले में विष्णु जी उन्हें बन्दर का मुख बना देते हैं। जब विवाह का अवसर होता है तो सुंदरी रूप धरी माता लक्ष्मी विष्णु जी के गले में वरमाला डाल देती हैं। ये देखकर नारद जी कुपित होकर विष्णु जी को श्राप देते हैं कि’
बन्दर का मुख दिया मुझे – तो दुःख हरेंगे बन्दर ही।
जब तुम पर विपदा आएगी कल्याण करेंगे बन्दर ही ।।

तब भगवन विष्णु उन्हें सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि ये सारा नाटक तुम्हारी आँखे खोलने के लिए था मुनिवर। ………
जीवन का श्रेष्ठ यही पथ है चारो आश्रम का पालन हो।
पहले गृह सञ्चालन हो फिर आध्यात्मिक आराधन हो ।।

नाटक का निर्देशन पप्पू वर्मा किया था। कार्यक्रम का संचालक डी एन शर्मा ने किया। कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कल कार्यक्रम के समापन समारोह में वरिष्ठ कथाकार मधुरेश को राधेश्याम कथावाचक स्मृति पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, सचिव कुलभूषण शर्मा , गिरधर गोपाल खंडेलवाल, राधा कमल सारस्वत, विक्रम भार्गव, विष्णु अग्रवाल, सचिन शर्मा, विधान टंडन, डॉ विमल भरद्वाज, समयूं खान, आरती गुप्ता, मोहित सिंह, गौरव वर्मा, दानिश जमाल, आशीष गुप्ता, दिनेश्वर दयाल सक्सेना आदि समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago