खूब बोले राहुल, लेकिन नहीं सुनायी दी ‘बोलते काम‘ की आवाज़

विशाल गुप्ता, बरेली। आज राहुल गांधी बरेली में थे। आये थे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने। ‘काम बोलता है‘ के समर्थन में उन्होंने जनसभा को यहां बिशप मण्डल इण्टर कालेज में सम्बोधित किया। लेकिन इस दौरान राहुल खुद में यह स्पष्ट नहीं कर पाये कि बीते पांच साल में अखिलेश सरकार ने कोई काम किया भी या नहीं। वह करीब 22 मिनट तक बोले। यह पूरा समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसने में खर्च किया। न तो विकास की बात की और न ही अखिलेश सरकार के किसी काम का उल्लेख। पता ही नहीं चला कि कौन सा काम बोलता है और उसकी आवाज कांग्रेसी जनसभा में मौन क्यों हो गयी?

राहुल बोले और खूब बोले। वह बेरोजगारी पर बोले, नोटबंदी पर बोले, कर्जमाफी पर बोले, किसानों पर बोले, कालेधन पर बोले लेकिन इस पूरे बोलने में वह यूपी में क्या काम हुआ है बस, यही नहीं बोले।

वह बोले कि यूपी में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं की बेरोजगारी है, इसके लिए जिम्मेदारी मोदी की है। भूल गये कि सूबे में सरकार उनके गठंबंधन वाली पार्टी सपा की है। उनके ‘दोस्त‘ अखिलेश यादव उसके मुखिया हैं।

वह बोले- देश के 50 परिवारों पर छह लाख करोड़ का कर्जा है। यह बैंकों का एनपीए, उन्होंने इसके लिए भी मोदी को ही जिम्मेदार बताया। शायद भूल गये कि यह एनपीए बीते डेढ़ दशक के दौरान बढ़ा था, जब केन्द्र में खुद उनकी सरकार थी।

इसी तरह नोटबंदी में कतारों में लगे गरीबों की सहानुभूति भी बटोरने की कोशिश की। कहा कि किसान कर्ज में दबा हुआ है। उसके कर्जे माफ नहीं किये गये जबकि उद्योगपतियों के एक लाख चालीस हजार करोड़ के कर्जे माफ कर दिये गये।

उद्योगपतियों का जिक्र करते हुए राहुल ने एक नाम का जिक्र किया वह था विजय माल्या का। सवाल ये कि माल्या को कर्ज पर कर्ज दिया किसने? शायद राहुल भूल गये कि उसे कर्ज देते वक्त भी सरकार कांग्रेस की ही थी।

हां, अंत में उन्होंने एक बात जरूर ऐसी कि जिससे युवा उनसे कुछ जुड़ सके। कोचिंग सेण्टरों की बढ़ती संख्या पर बोले-मैंने अखिलेश जी से कहा है कि प्रदेश भर में ऐसे कोचिंग सेण्टर हाई क्वालिटी की टीचिंग और ट्रेनिंग वाले स्थापित किये जायें जो युवाओं को मुफ्त कोचिंग दें। उन्हें अपना कॅरियर बनाने के लिए पैसे का मुंह नहीं देखना पड़े। चाहे गरीब हो या अमीर, किसी भी जाति या धर्म का युवा हो उसे इन सेण्टर्स में फ्री ट्रेनिंग मिले, वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर सके और अपना भविष्य बना सके। अलबत्ता नौकरियों के अवसर कैसे बढ़ेंगे इस पर कोई विजन नहीं दे सके।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago