आंवला। कस्बे के एक घी-तेल व्यापारी के यहां प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी की। सैम्पल भरकर लैब भेज दिये। साथ ही धर्मशाला में बने गोदाम में दो कमरे सील कर दिये। इतना ही नहीं शौचालय में बने गुप्त कमरे और छत पर बने कक्ष में ताले लगवा दिये। बता दें कि व्यापारी द्वारा मिलावटखोरी किये जाने की सूचना उपजिलिधकारी ममता मालवीय को मिली थी। उन्होंने सीओ जुगेन्द्र कुमार औ खाद्य निरीक्षक को साथ लेकर छापा मारा।
नगर के मोहल्ला पक्का कटरा में घी कारोबारी राजेन्द्र मोहन एण्ड संस के आज दोपहर अचानक एसडीएम, सीओ पुलिस बल और खाद्या विभाग के अधिकारी अचानक पहुंचे। फर्म मालिक अतुल बंसल, अमित बंसल और अनुज बंसल अचानक सरकारी अमले को देख घबरा गए। छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी महोदय ने तेल के खाली डब्बे, तेल से भरे डब्बे व लूज रिफांइड आदि देखा। एक धर्मशाला में बने गोदाम के दो कमरों में ताला लगा देख उपजिलाधिकारी ने ताला खोलने की बात कही तो व्यापारियें ने ताला खोलने से इनकार कर दिया।
शौचालय में मिला गुप्त कमरा
शौचालय के अन्दर बने गुप्त कमरे व छत पर बने कमरे में ताले लगवा दिये। अधिकारियों के सामने ताले खोलने से मालिक ने मना कर दिया। इस पर अधिकारियों ने शौचालय के अन्दर बने गुप्त कमरे में रखे अवैध सामान का वीडियो बना लिया। कमरे न खोलने पर खाद्य निरीक्षक ने दो कमरों को सील कर दिया और मौके पर रॉयल ब्रान्ड रिफायन्ड और सोयावीन लूज रिफायन्ड का सैंपल भर लिये।
खाद्य निरीक्षक डॉ0 भोगेन्द्र सिहं ने कहा कि सैंपल भर लिये गये हैं। उन्हें लैब में भेजे जा रहे हैं साथ ही आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में उनके साथ महेन्द्र यादव, अशोक कुमार साथ रहे।
छापेमारी की सूचना पर व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, विजय गुप्ता, राजेश सक्सेना और नीटू खण्डेलवाल आदि मौके पर पहुंच गये। इन लोगों के विरोध के बीच प्रशासन ने सैंपिल भर लिये।