BareillyLive.भमोरा। पीडीएस के तहत गरीबों को फ्री में दिया जाने वाला चावल राइस मिलों में पहुंच रहा है। ऐसी ही सूचना पर शुक्रवार को प्रशासनिक अमला राइस मिलों पर छापा मारने पहुंचा लेकिन एक मिल में चावल मिला लेकिन जांच के बाद उसे ‘क्लीन चिट’ दे दी गयी। दूसरी राइस मिल मालिक को छापे की सूचना पहले ही मिल गयी तो उसने टीम के पहुंचते ही ताले बंद कर लिये।
एसडीएम आंवला की अगुवाई में पहले प्रशासनिक टीम देवचरा रोड पर बने मौर्य राईस मिल पहुंचे। बताते हैं कि वहां अनेक बोरे चावल मिला लेकिन जांच में उसे ‘सरकारी नहीं’ पाया गया। बताते हैं कि यह राइस मिल एक सत्ताधारी पार्टी के एक नेता की है।
इसके बाद पास में बने तहसीनी इण्टरप्राइजेज एण्ड तहसीनी राईस मिल पर पहुंची। यहां राईस मिल के कार्मचारियों ने दरवाजा बन्द कर दिया। कुछ देर इन्तजार के बाद एसडीएम ने सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ललित श्रीवास्तव और थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस के पहुंचने पर दबाव बनाने पर वहां मुनीम मोहम्मद ताहिर से कागज मांगे गये।
इस पर मुनीम ने ना तो कागज दिखाये और न ही खरीद-परोख्त का कोई ब्योरा ही दिया। वह टालमटोल करता रहा। इस सबके बावजूद एसडीएम ने मिल का ताला खुलवाकर जांच नहीं करायी। एसडीएम आंवला ने सप्लाई विभाग के इंस्टपेक्टर ललित श्रीवास्तव से जांचकर कार्यवाही करने को कहा।
एसडीएम आंवला के.के. सिंह ने बताया कि एक दरवाजा ना खोलने के कारण सप्लाई विभाग को जॉचकर कार्यवाही के आदेश दिये हैं। इसके अलावा एक अन्य मिल में मिल मालिकों ने चावल खरीद रामपुर से होने की बात कही है। आपूर्ति निरीक्षक ने चावल के सरकारी नहीं होने की बात कही है। अब मंडी समिति से जांच करायी जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…