बरेली : होली के त्योहार पर भारी मांग के चलते बाजार में नकली खोवा (मावा) खपाया जा रहा है। इससे बनी मिठाइयों में मिलावट की शिकायतें भी लगातार आ रही हैं। ऐसी शिकायतों के मद्देनजर मिठाइयों की दुकानों और कारखानों में फूड विभाग की टीम चेकिंग अभियान चल रही है।
नगर में फूड विभाद की टीम जगह-जगह छापामारी कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को थाना बारादरी अंतर्गत जोगी नबाद में बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर चल रही बरखंडी नाथ स्वीट्स (हरीश कुमार) के कारखाने पर फूड विभाग की टीम ने छापा मारकर खोवा का सैंपल भरा।
सूत्रों की की मानें तो खोवे में आलू की मिलावट की बहुत ज्यादा शिकायतें हैं। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने विभाग की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए। टीम प्रभारी फूड इंस्पेक्टर प्रमोद ने बताया शिकायत पर खोवे का सैंपल भर लिया गया हैं। लैब से इसकी जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।