फतेहगंज पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज को मंजूरी , bareilly news, bareilly, bareilly live,Concept Pic.

बरेली। अब जल्द ही लखनऊ जाते वक्त जाम से निजात मिल सकेगी। रेल मंत्री ने मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के फतेहगंज पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय को इस बारे में राज्य सरकार से प्रस्ताव का इंतजार है। रेल मंत्री ने आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

बता दें कि बीती 22 जुलाई को आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने मुरादाबाद- लखनऊ रेलखंड के फतेहगंज पूर्वी का मामला लोकसभा में जोरों से उठाया था। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने रेलमंत्री से कहा कि लखनऊ जाते वक्त अगर आम जनता को रेलवे फाटक पर लंबे जाम से जूझना पड़ता है। इसके चलते राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस समय पर न पहुंचने के कारण मरीजों की रास्ते में मौत हो चुकी है। ऐसे में यहां ओवर ब्रिज होना आवश्यक है।

रेल मंत्री ने दी ओवर ब्रिज की मंजूरी

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की पैरवी के बाद जनता को अब जल्द ही लखनऊ जाते वक्त जाम से निजात मिल सकेगी। दरअसल अभी तक इस रूट पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलती है। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को रेलमंत्री सुरेश अंगडी ने पत्र लिखकर जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये का भी जिक्र किया है।

रेलमंत्री ने लिखा है कि सांसद कश्यप के सवाल उठाने के बाद मामले की जांच की गयी। इसमें फतेगंज पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यहां पुल की आवश्यकता है। यहां राज्य सरकार के सहयोग से पुल बनाया जाएगा। इस बारे में प्रस्ताव भेजने को राज्य सरकार से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है किन्तु राज्य सरकार द्वारा कोई प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

By vandna

error: Content is protected !!