नुक्कड नाटक एवं रैली के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के अन्तर्गत रेल यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सुरक्षित ट्रेन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया गया कि सफर के दौरान अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा स्वच्छ पेय जल का प्रयोग करें। सुरक्षित रेल यात्रा के लिए गाडी की छत एवं पावंदान पर लटक कर यात्रा न करेें ऐसा करने से आपकी जान को खतरा हो सकता है आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्व पूर्ण है।
इसी क्रम में आई. वी. आर. आई रेलवे क्रासिंग पर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बताया गया कि जब रेल फाटक बन्द हो तो कृपया फाटक के नीचे से अपने दुपहिया वाहनों को अनाधिकृत रूप से निकालने का न तो प्रयास करें और न ही किसी को ऐसा करने दे। ऐसा करने से भी आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
रेलवे फाटक व रेलवे लाइन को अनाधिकृत रूप से पार करना कानूनन जुर्म है। रेल यात्रा के दोरान गंदगी फैलाना, रेल की छत अथवा पांवदान पर यात्रा करना भी संगीन जुर्म है इन सभी के लिए कठोर कारावास अथवा जुर्माना दोनों हो सकते हैं।
इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सी एल साह, जिला संगठन आयुक्त विजय मोहन शर्मा, जिला सचिव एच.एस.सागर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मुश्ताक अली, राहुल सोलकी, देवेश मिश्रा एवं अजय सागर सहित संगठन के अन्य जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…