neki ki deewar at bareilly junction बरेली। उत्तर रेलवे ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक अनूठी कार्य किया है। रेलवे ने बरेली जंक्शन पर स्टेशन परिसर में एक काउण्टर बनाकर उसे ‘नेकी की दीवार‘ नाम दिया है। टिनशेड में बने इस काउण्टर दीवार के सहारे कुछ अलमारी नुमा शेल्फ लगायी गयी हैं। इसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता का सामान निःशुल्क मिल जाता है। वह जो चाहे वहां से ले जा सकते हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार देश में बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो अपनी जरूरत का सामान एकत्र नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास आवश्यकता से बहुत ज्यादा सामान है। ऐसे में रेलवे ने दोनों के बीच एक सेतु का काम करने का प्रयास किया है।

इस ‘नेकी की दीवार‘ पर वे लोग अपने घर में उपयोग नहीं हो रहा सामान लाकर रख देते हैं। इसमें जूते, कपड़े या अन्य कोई सामान लोगों की जरूरत का हो सकता है। और जो जरूरतमंद गरीब लोग होते हैं वे यहां से आकर अपनी आवश्यकतानुसार सामान ले जाते हैं।

error: Content is protected !!