awards-prबरेली, 29 जुलाई। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर ने रेल कर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनायी है। इसके तहत इज्जतनगर रेल मंडल में कार्यरत चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी रेल कर्मचारियों के अध्यनरत उन बच्चों को जिन्होंने 2014-15 में इन्टरमीडिएट की परीक्षा 60 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण की हैं, को पुरस्कृत किया जाएगा।

एनईआर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजना है। पुरस्कार के लिए कर्मचारी अपने बच्चे की इन्टरमीडिएट की अंक तालिका की सत्यापित फोटो स्टेट प्रति आवेदन के साथ अपने पर्यवेक्षक से अग्रसारित कराकर मुख्य हित निरीक्षक बलराम सिंह, मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) कार्यालय, इज्जतनगर के पास 06 अगस्त 2015 तक जमा करा दें।

error: Content is protected !!