बरेली। कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सेना के अभियान के दौरान शहीद हुए मेजर कमलेश पाण्डे को प्रदेश सरकार की ओर से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज शुक्रवार को यहां सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के इस जाबांज शहीद को सैन्य अधिकारियों और पुलिस ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शहीद का शव हैलिकॉप्टर से हल्द्वानी भेजा गया। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक वहीं उनका अंतिम संस्कार होना है।
आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर में चल रहे सेना के आपरेशन ऑलआउट के दौरान शोपिया में आतंकवादियों से मुठभेड में गुरूवार को सेना के मेजर कमलेश पाण्डेय शहीद हो गए थे। उनका शव विशेष विमान से यहां वायुसेना के त्रिशूल हवाई अडडे पर रात को पहुंचा था। यहां से उनके शव को सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलने पर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार की सुबह सैन्य अस्पताल पहुंचकर राज्य सरकार की ओर से शहीद मेजर कमलेश पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सेना और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। सेना के अधिकरियों ने बताया कि शहीद मेजर कमलेश पांडे उत्तराखंड के अलमोडा जिले के दिगोली गांव के मूल निवासी थे। इनका परिवार इस समय हल्द्वानी में रह रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…