shri ram leela bareillyबरेली। श्रीराम लीला सभा ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में चल रही फाल्गुरी रामलीला के उन्नीसवें दिन रावण पर राम की विजय के पश्चात् भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम अध्यक्ष अनुपम शर्मा द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता के स्वरूपों का माल्यार्पणकर आरती उतारकर, हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अनुपम शर्मा ने कहा कि भगवान राम के आदर्श आज के समय में मार्ग दर्शन कर सकते है क्योकि वे आज प्रासांगिक है। राम के त्याग, शौर्य, मां की आज्ञापालन, भाई के प्रति कर्तव्य तथा पत्नि के आदर्श सेवा के प्रतीक है।

शोभायात्रा वमनपुरी से शुरू होकर मलुकपुर, बिहारीपुर ढाल, घंटाघर, नावल्टी चैराहा, बरेली कालेज, शहामतगंज, मठ की चैकी, शिवाजी मार्ग होते हुये साहूकारा फाटक पर पहुंची। यहां रामलीला का मार्मिक प्रसंग भरत मिलाप का सुंदर दृश्य देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गये। यहां से शोभायात्रा चलकर सिटी, किला क्रासिंग, मलुकपुर चैराहा होते हुए नरसिंह मन्दिर पर समाप्त हुई।

राजगद्दी का स्वागत करने वाली संस्थाओं में रस्तोगी महासभा, अखिल भारतीय महासभा, पंजाबी महासभा, नाथनगरी सेवा समिति, अग्रवाल सेवा समिति आदि रही। कार्यक्रम में मुनीष शर्मा, अमित अरोरा, नवीन शर्मा, रंजीत रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, अमित अरोरा, अखिलेश अग्रवाल, सुनील मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।shri ram leela bareillyइसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री अमित सक्सेना ने बिहारीपुर स्थित ललिताबाई मन्दिर के पास पुष्पवर्षा करके किया। इस अवसर पर भाजपा हरमिलाप मण्डलाध्यक्ष विदित अग्रवाल, अलखनाथ मण्डल अध्यक्ष अनमोल सक्सेना, अमन रस्तोगी, सतीश शर्मा, प्रखर सक्सेना, तनुज सक्सेना, शिवम जौहरी, वैभव कुमार, शिवम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!