Rajneesh won the teachers chase and Anil and Shweta won the TT competition at GRM School

बरेली @BareillyLive. जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज टीचर्स के लिए चेस और टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई। टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग में अनिल भालोठिया और महिला वर्ग में श्वेता सक्सेना विजयी रहे। चेस प्रतियोगिता सभी टीचर्स के लिए ओपन थी। चेस में रजनीश त्रिवेदी विजेता रहे।

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने सभी विजेताओं और उप विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में प्रबंधक राजेश जौली ने कहा कि टीचर्स की फिटनेस उन्हें शारीरिक और बौद्धिक स्तर पर क्रियाशील बनाती है। उन्होंने टीचर्स की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्य रावत की प्रशंसा की। दोनों प्रतियोगिताओं का समन्वयन विद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा किया। पुरस्कार वितरण का संचालन राहुल मैसी ने किया।

error: Content is protected !!