आंवला (बरेली)। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। मोहल्ला बागबख्शी कच्चा कटरा में आयोजित किए जा रहे श्रीरामलीला कार्यक्रम के अंतर्गत राम और रावण के बीच हुए भयंकर युद्ध में भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया और रामलीला मैदान में रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित मेले में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की जबकि बच्चों ने गुब्बारे और खेल-खिलौने खरीदे तथा झूले का मजा लिया।

क्षेत्रीय सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह और पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना से संयुक्त रूप से फीता काटकर दशहरे मेले का शुभारम्भ किया और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती उतारी।  

मेले में ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, उप्र उद्योग व्यापार मंडल एलआईसी, नगरपालिका परिषद आदि के कैम्प लगाए गए। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर मौर्य, वीर सिंह पाल, रामनिवास मौर्य, दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!