बरेली : नाथनगरी के प्राचीन एवं भव्य बाबा त्रिवटीनाथ (टीबरीनाथ) मंदिर में रविवार को रामनवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मन्दिर सेवा समिति द्वारा श्रीराम के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में यज्ञशाला में हवन कर मानव एवं देश के कल्याण की कामना की गयी। तत्पश्चात श्री रामालय में भजन-कीर्तन एवं महाआरती का आयोजन किया गया।
मन्दिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुभाष मेहरा ने कहा कि श्रीराम हमारे आराध्य होने के साथ जीवन के वास्तविक मूल्यों को जीने के अप्रतिम उदाहरण हैं। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने कहा कि रामनवमी उत्सव मनाने का उद्देश्य भगवान श्रीराम के प्रेरक जीवन-संघर्ष के बारे में लोगों को जानकारी देकर अच्छे समाज का निर्माण करना है। मानव का केवल शिक्षित होना ही पूर्ण नहीं होता है अपितु श्रीराम जैसा संस्कार-युक्त जीवन ही पूर्णता का प्रतीक है। इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, मानस पंत, विकास शिंघल का मुख्य सहयोग रहा।