Bareilly News

Ramadan 2019 : 5 मई से शुरू हो रहे हैं माहे रमजान में रोजे, जाने इससे जुड़ी खास बातें

बरेली। मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना यानि माह-ए-रमज़ान इस साल 5 मई से शुरू हो रहा है। मुस्लिम धर्म गुरुओं के अनुसार शनिवार 4 तारीख को चांद दिखने की संभावना है जिसके बाद रविवार 5 तारीख से एक महीने तक चलने वाले ‘रोजे’ यानि रोज़ा की शुरुवात हो जाएगी। ये रोजे अगले माह जून की 4 या 5 तारीख तक चलेंगे। रमजान के आखिरी दिन ईद-उल-फितर यानि मीठी ईद मनायी जाएगी।

रमज़ान इस्लामी कैलेण्डर का नौवां महीना होता है। इस महीने को नेकियों यानि सद्कार्यों का महीना भी कहा जाता है। इसीलिए इसे मौसम-ए-बहार बुलाते हैं। इस पूरे महीने में इस्लाम के अनुयायी यानि मुसलमान अल्लाह की इबादत में ध्‍यान लगाते हैं। इस महीने में वे खुदा को खुश करने इबादत के साथ कुरआन का पाठ और ज़कात यानि दान ीी करते हैं।

इन चार कार्यों का है विशेष महत्‍व

1- रमजान के पूरे महीने रोज़े (व्रत) रखना अत्‍यंत शुभ माना जाता है।

2- रोजों के दौरान रात में तरावीह की नमाज़ पढना और क़ुरान की तिलावत यानि पाठ करना अच्‍छा होता है।

3- एतेकाफ़ पर बैठना, यानी अपने आस पड़ोस और प्रियजनों के उत्‍थान व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुये मौन व्रत रखना भी इसकी खासियत है।

4- इस माह में दान पुण्‍य का भी अत्‍यंत महत्‍व होता है जिसे ज़कात करना कहते हैं।

इसलिए खास है ये महीना

इस महीने की सबसे बड़ी खासियत है व्रत रख कर भगवान की दी हर नेमत के लिए उसका शुक्र अदा करना। इसीलिए जब महीना गुज़रने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर आता है तो उसे मनाने में विशेष आनंद आता है।

इस महीने दान पुण्य के कार्यों करने को प्रधानता दी जाती है। इसीलिये इस मास को नेकियों और इबादतों का महीना कहा जाता है।

मुस्‍लिम मान्‍यताओं के अनुसार इस महीने की 27वीं रात शब-ए-क़द्र को क़ुरान का नुज़ूल यानि अवतरण हुआ था। यही कारण है इस महीने में क़ुरान पढना बेहद शुभ होता है।

इस माह हर रात तरावीह की नमाज़ में कुरान का पाठ किया जाता है। जो लोग कुरान पढ़ नहीं सकते वे इसे सुन कर पुण्‍य लाभ ले सकते हैं।

रोजों के दौरान सूर्योदय से पहले ही निर्धारित समय में जो कुछ भी खाना पीना है उसे पूरा कर लिया जाता है जिसे सहरी कहते हैं। इसके बाद दिन भर न कुछ खाते हैं न पीते हैं। इसके बाद शाम को सूर्यास्त के बाद एक तय समय पर रोज़ा खोलते हैं और तभी कुछ खाते पीते हैं। इस समय को इफ़्तारी कहते हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago